दुनिया के 180 से ज्यादा देश इस वक्त कोरोना वायरस ( Coronavirus ) महामारी के चपेट में हैं. AFP न्यूज एजेंसी के मुताबिक दुनिया में 8 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 42 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. Covidindia.org के मुताबिक, अब तक देश में 1619 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें 1420 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 150 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 49 लोगों की मौत हो चुकी है.
मंगलवार को देश में COVID-19 के 315 नए मामले सामने आए हैं. ये पहली बार है, जब देश में एक दिन में तीन सौ से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है. जिसका आज आठवां दिन है.
COVID-19 से जुड़ी हर खबर के लिए Coronavirus Latest Updates: