पाकिस्तान के लिए कोरोना पीड़ितों के लिए पैसा मांगने पर युवी की हुयी थू-थू, लोगो ने कहा-"पहले भारत की मदद कर लो" ?

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया अस्त-व्यस्त हैं, पाकिस्तान में भी इसका कहर देखा गया हैं इस संकट की स्थिति में युवराज सिंह भी सुर्खियों में आ चुके हैं ?

कोरोना वायरस के बारे में बता दे कि अब तक पूरी दुनिया इससे इस महामारी का आतंक खेल रही है भारत में भी लगातार संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है ,कई लोगों ने इस संकट की घडी में फंड दिया है, रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर ,विराट कोहली, गांगुली, गंभीर, धोनी जैसे दिग्गजों ने करोड़ों रुपए का फंड किया हैं।
युवराज सिंह ने हाल में सोशल मीडिया पर एक फंड के लिए लोगो से अपील करी, इसने कहा की पाकिस्तान के लिए कोरोनावायरस पीड़ित लोगों की मदद करनी चाहिए इसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की फाउंडेशन को दान देने की अपील भी कर डाली।
युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस समय पीड़ित लोगों की मदद करने का मुश्किल समय है, सब अपना काम करें ,मैं शाहिद अफरीदी और उनके फाउंडेशन को समर्थन देता हूं, कोरोना के खिलाफ जो लड़ाई हैं उसमे सरकार को सहयोग दो, कृपया डोनेट कोरोना डॉट कॉम पर दान देवे।"
"If we're going to win this fight then each of us needs to support the government's efforts." A message of hope and support from Laureus Ambassador @YUVSTRONG12 to the people of India...#StayHomeSaveLives #LaureusFamily pic.twitter.com/jADAG6lPNS - Laureus (@LaureusSport) March 31, 2020
इस ट्वीट के बाद में युवराज सिंह पर फैंस भड़क गए हैं इन्होने ट्रोल कर डाला हैं, एक फैन ने तो कहा कि युवराज सिंह को इस समय मुश्किल समय में भारत की मदद करनी चाहिए
हरभजन सिंह के बारे में बता दे इसने भी शाहिद अफरीदी के इस काम की तारीफ कीजिए उन्होंने भी वायरस से पाकिस्तान की मदद करने के लिए बोलै जिसके बाद कई सोशल यूजर्स ने इनको ट्रोल किया
पाकिस्तान में देखा जाए तो पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए शाहिद अफरीदी आगे आये हैं जबकि पाकिस्तान के विकेटकीपर सरफराज अहमद ने लोगों को राशन पहुंचाया ,भारतीय क्रिकेटर ने आर्थिक रूप से सरकार की मदद की हैं

अन्य समाचार