Corona: दान न करने पर ट्रोल हुईं सोनाक्षी, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस को हराने के लिए पूरा देश एकजुट हो गया है। देश से कई बड़ी हस्तियां इस महामारी के दौरान मदद के लिए आगे आई हैं लेकिन इस दौरान सोशल मीडिया पर कई बड़ी हस्तियां ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। जिसमें शाहरुख खान से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक का नाम है।

हाल ही कोरोना वायरस के दौरान दान न करने पर ट्रोलर्स के निशाने पर सोनाक्षी सिन्हा आ गई हैं लेकिन सोनाक्षी इन यूजर्स को हैंडल करना अच्छे से जानती हैं। सोनाक्षी ने इन यूजर्स को मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहा कि एक मिनट का मौन उन लोगों के लिए जिनको लगता है कि अगर अलाउंस नहीं किया तो सहयोग नहीं किया। अभी भी इस दुनिया में कुछ ऐसे लोग हैं जो नेकी कर दरिया में डाल को फॉलो करते हैं।बहुत हो गया आप लोगों का अब शांत हो जाओ और कुछ अच्छा करों।
Minute of silence for trolls who think that just because it wasn't announced,contributions weren't made.Neki kar dariya mein daal,suna toh hoga?Kuch log actually follow karte hai!Ab shaant ho jao & use ur time 2 do some actual good(announcing or not is a personal preference)
वहीं आपको बता दें कि इससे पहले ट्रोलर्स को जावेद अख्तर की याद आई और एक यूजर ने जावेद अख्तर से पूछा कि जावेद अख्तर जी कहां हो ? देश के बारे में अपनी राय दीजिए देश को आपके राय की जरुरत है।
Bhai Kum se kum kuchh dinon ke liye eh nafrat ka nasha chhor do . Mere jaisay log jo bhi aur jitna bhi kar saktay hain kar rahe hain . Tum bas itna karo ke dusron se poochhnay ke bajaye eh batatay raho ke tum kya kar rahay ho.
इस ट्वीट के बाद जावेद अख्तर ने उस यूजर को रिप्लाई करते हुए ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा-भाई कुछ दिन तो नफरत का नशा छोड़ दो। मेरे जिनते लोग जितना कर सकते हैं उतना कर रहे हैं। मेरी मानों तो तुम बस इतना कर दो मुझसे पुछने के बजाय तुम क्या कर रहे हो इस वक्त ये बता दो। जावेद अख्तर के इस ट्वीट ने उस यूजर की बोलती बंद कर दी।
आपको बता दें बॉलीवुड के कई सेलेब्स कोरोना वायरस को लेकर काफी चिंतित है। जिसके कारण वो सोशल मीडिया पर कई तरह की वीडियो और ट्वीट पोस्ट कर रहे है। लेकिन आपको बता दें कि उन सभी लोगों का एक मकशद है कि हर कोई सेफ रहे।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

अन्य समाचार