असल जिंदगी में 2 बेटियों की मां हैं रामायण की सीता, जानें कैसा है इनका परिवार

जैसा की आप सभी जानते हैं कि इस समय दुनिया भर में कोरोना का प्रकोप चल रहा है। ऐसे में जब बात भारत की आई तो यहां पर सरकार ने सही समय पर लॉकडाउन की घोषणा कर एक बड़ा व सही फैसला लिया। लेकिन एकाएक लॉकडाउन होने के कारण लोग घर में बैठ गए जिसकी वजह से उनका मन नहीं लग रहा था।


यही वजह थी की इस बीच लोगों की डिमांड पर दूरदर्शन चैनल ने एक बार फिर 'रामायण' और 'महाभारत' का प्रसारण कर रहा है। ये बात सच है कि एक समय में ये काफी लोकप्रिय सीरियल हुआ करता था लेकिन आज जब इसका प्रसारण किया गया तो लोगों ने इसमें उतनी ही दिलचस्पी दिखाई। आपको बताते चलें कि इन टीवी कार्यक्रमों का प्रसारण शनिवार से शुरू किया गया।
यही नहीं एक समय रामायण में श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान और अन्य किरदार निभाने वाले कलाकारों की लोग पूजा करते थे। ये कलाकार जहां अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर काफी आगे बढ़े वहीं अपनी निजी जिंदगी में भी इन्हें एक कमाल का बदलाव देखने को मिला।

वैसे ये भी बता दें की शो में राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल और सीता का किरदार कर चुकीं दीपिका चिलखिया जहां भी जाते लोग उन्हें भगवान का दर्जा देकर उनके पैर छूते और उनकी आरती उतारते। कुछ समय पहले रामायण के ये सितारे द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंचे थे। वैसे इस शो के बिहाइन्ड द सीन्स में कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें दीपिका और अरुण के परिवार के सदस्य भी नजर आएं।

दीपिका के परिवार के लोग भी द कपिल शर्मा शो पर आए थे और उन्होंने भी इस शो का मजा लिया। अरुण गोविल की शादी श्रीलेखा से हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। बेटे अमल गोविल की शादी हो चुकी है और बेटी सोनिका गोविल पढ़ाई पूरी करके जॉब कर रही हैं। दीपिका चिलखिया की तो उनकी शादी हेमंत टोपीवाला से हुई थी और उनकी दो बेटियां हैं। एक बेटी का नाम निधी और दूसरी का जूही है।

अन्य समाचार