टेलीविजन पर 'रामायण' के प्रसारण के साथ ही स्वरा भास्कर हुईं ट्रोल, लोगों ने की 'मंथरा' से तुलना

कोरोना वायरस के कहर के चलते देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है। इन 21 दिनों में कोरोना वायरस पर कुछ हद तक नियमत्रण पाया जा सकेगा। वहीं इसी बीच सरकार भी लोगों को घर में ही रहने के लिए प्रेरित कर रही है और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें से एक है लोगों की डिमांड पर 90 के दशक की 'रामायण' और 'महाभारत' का प्रसारण। लेकिन 'रामायण' के प्रसारण एक बॉलीवुड अभिनेत्री की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ये अभिनेत्री हैं स्वरा भास्कर।

वैसे तो स्वरा भास्कर अक्सर ही ट्रोलर्स का शिकार होती हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें उनके किसी ना किसी बयान या ट्वीट को लेकर ट्रोल करते ही रहते हैं। लेकिन इस बार स्वरा रामायण के प्रसारण की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। या यूं कहें कि इस बार कोई वजह तो नहीं थी लेकिन फिर भी ट्रोलर्स ने स्वरा पर निशाना साधा। दरअसल ट्रोलर्स ने स्वरा की रामायण के एक किरदार से तुलना कर दी।
सोशल मीडिया यूजर्स ने स्वरा की तुलना की है 'मंथरा' से। दरअसल मंगलवार की सुबह से ही ट्विटर पर 'रामायण' के दो मशहूर महिला किरदार रानी कैकेयी और उनकी नौकरानी मंथरा ट्रेंड कर रही थीं। जिसके बाद लोगों ने स्वरा भास्कर की तुलना मंथरा से करना शुरू कर दी। यहां तक कि लोगों ने स्वरा को कलयुग की मंथरा तक बता दिया। — Brahma  (@dTweetOfBrahma) — Unsocially_M&dhapos;idiotic (@m_idiotic) ये कोई पहली बार नहीं है जब स्वरा को ट्रोल किया जा रहा हो। इससे पहले भी स्वरा की बार ट्रोलर्स का शिकार हो चुकी हैं। लेकिन ये पहली बार होगा जब वो बिना किसी बयान, ट्वीट या वजह से ट्रोल हो रही हैं। लोगों की इन पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट्स भी किए हैं। गौरतलब है कि 90 के दशक की रामायण को लोग बहुत पसंद करते हैं। लोगों जिसकी वजह से लोगों की डिमांड पर इसे एक बार फिर से शुरू किया गया है। वैसे तो टेलीविजन पर रामायण कई बार आ चुकी है। लेकिन रामानंद सागर की रामायण का क्रेज आज भी लोगों में बरकरार है। 90 के दशक में जब इसका प्रसारण किया जाता था तक रामायण के समय में सड़कों पर कर्फ्यू जैसा माहौल हुआ करता था। इसके किरदारों को लोग असल जीवन में भगवान मानकर पूजने लगे थे। जब रामायण का प्रसारण शुरू हुआ करता था उसके पहले लोग अपने टेलीविजन के आगे अगरबत्ती जलाया करते थे और खत्म होने के बाद प्रसाद भी बांटा करते थे। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala

— Unsocially_M&dhapos;idiotic (@m_idiotic) ये कोई पहली बार नहीं है जब स्वरा को ट्रोल किया जा रहा हो। इससे पहले भी स्वरा की बार ट्रोलर्स का शिकार हो चुकी हैं। लेकिन ये पहली बार होगा जब वो बिना किसी बयान, ट्वीट या वजह से ट्रोल हो रही हैं। लोगों की इन पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट्स भी किए हैं। गौरतलब है कि 90 के दशक की रामायण को लोग बहुत पसंद करते हैं। लोगों जिसकी वजह से लोगों की डिमांड पर इसे एक बार फिर से शुरू किया गया है। वैसे तो टेलीविजन पर रामायण कई बार आ चुकी है। लेकिन रामानंद सागर की रामायण का क्रेज आज भी लोगों में बरकरार है। 90 के दशक में जब इसका प्रसारण किया जाता था तक रामायण के समय में सड़कों पर कर्फ्यू जैसा माहौल हुआ करता था। इसके किरदारों को लोग असल जीवन में भगवान मानकर पूजने लगे थे। जब रामायण का प्रसारण शुरू हुआ करता था उसके पहले लोग अपने टेलीविजन के आगे अगरबत्ती जलाया करते थे और खत्म होने के बाद प्रसाद भी बांटा करते थे। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
ये कोई पहली बार नहीं है जब स्वरा को ट्रोल किया जा रहा हो। इससे पहले भी स्वरा की बार ट्रोलर्स का शिकार हो चुकी हैं। लेकिन ये पहली बार होगा जब वो बिना किसी बयान, ट्वीट या वजह से ट्रोल हो रही हैं। लोगों की इन पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट्स भी किए हैं। गौरतलब है कि 90 के दशक की रामायण को लोग बहुत पसंद करते हैं। लोगों जिसकी वजह से लोगों की डिमांड पर इसे एक बार फिर से शुरू किया गया है।
वैसे तो टेलीविजन पर रामायण कई बार आ चुकी है। लेकिन रामानंद सागर की रामायण का क्रेज आज भी लोगों में बरकरार है। 90 के दशक में जब इसका प्रसारण किया जाता था तक रामायण के समय में सड़कों पर कर्फ्यू जैसा माहौल हुआ करता था। इसके किरदारों को लोग असल जीवन में भगवान मानकर पूजने लगे थे। जब रामायण का प्रसारण शुरू हुआ करता था उसके पहले लोग अपने टेलीविजन के आगे अगरबत्ती जलाया करते थे और खत्म होने के बाद प्रसाद भी बांटा करते थे।

अन्य समाचार