लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन किया गया है. जिससे लोगों को आने- जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छुट्टी पर गए वे पुलिस वाले जो लॉकडाउन की वजह से अपने घरों में फंसे हैं अब उन्हें भी ड्यूटी पर लगाया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय में इसके तरकीब निकाली है. जिस जिले में वह छुट्टी के दौरान फंसे हैं वहीं अब वे सभी ड्यूटी करेंगे. पुलिस मुख्यालय के निर्देश के अनुसार यह व्यवस्था लॉकडाउन के समाप्त होने तक जारी रहेगी.
22 मार्च को जनता कर्फ्यू से पहले अवकाश पर गए कई पुलिस, अफसर और जवान लॉक डाउन होने के बाद फंस गए हैं. गाड़ियों की आवाजाही पर रोक के चलते अपनी तैनाती वाले जिलों में नहीं पहुंच पाए हैं. ऐसे में जिनकी छुट्टी खत्म हो गई है और लॉकडाउन के चलते ड्यूटी नहीं ज्वाइन कर पा रहे हैं उनके लिए पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है कि वह इस वक्त जिस जिले में मौजूद हैं वहीं के पुलिस लाइन में अपना योगदान देंगे.
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function ytE4C37AP7z5M(){var p = new YT.Player("div_E4C37AP7z5M", {height: document.getElementById("div_E4C37AP7z5M").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_E4C37AP7z5M").offsetWidth,videoId: "E4C37AP7z5M"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytE4C37AP7z5M");
पुलिस लाइन में योगदान करने के बाद वहां के एसएसपी या एसपी यह तय करेंगे कि लॉक डाउन में फंसे पुलिसवालों से कहां और कौन सी ड्यूटी ली जाए. पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद अब इस पर अमल होना शुरू हो गया है. तैनाती जिलों से उनके गृह जिलों की पुलिस को नाम पते के साथ पत्र लिखा गया है, पुलिस उनके घरों पर जाएगी और उन्हें आदेश की जानकारी देते हुए योगदान देने को कहेगी.
function yt2mv5NiQLcYI(){var p = new YT.Player("div_2mv5NiQLcYI", {height: document.getElementById("div_2mv5NiQLcYI").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_2mv5NiQLcYI").offsetWidth,videoId: "2mv5NiQLcYI"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("yt2mv5NiQLcYI");