बेंगलुरु में फंसे 250 मजदूरों को विधायक ने उपलब्ध कराया राशन

जमुई। लॉकडाउन में बेंगलुरु में फंसे सोनो प्रखंड के रजौन पंचायत के 250 मजदूरों के समक्ष राशन की किल्लत हो गई थी। सभी मजदूरों ने दूरभाष पर चकाई विधायक सावित्री देवी एवं राजद नेता विजयशंकर यादव को अवगत कराया।

मजदूरों की परेशानी को देते हुए विधायक ने वहां रह रहे अपने एक सहयोगी के माध्यम से राशन उपलब्ध कराया। कहा कि किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। जबतक लॉकडाउन रहेगा तब तक सभी मजदूरों को मेरी ओर से भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। मदद मिलने पर मजदूर सचिन दास, अशोक दास, नरेश दास, योगेन्द्र दास, सनोज दास, सरोज कुमार, महेश दास, नवल दास, सुनील दास सहित अन्य ने विधायक को धन्यवाद दिया। विधायक ने बताया कि सूरत में भी उनके क्षेत्र के कई मजदूर फंसे हुए हैं। उन्हें सूचना मिलते ही उन्होंने वहां मदद पहुंचाई है। राजद नेता विजयशंकर यादव ने बताया कि फंसे मजदूरों को हर संभव मदद देने के लिए विधायक द्वारा यथासंभव कोशिश जारी है।
मुनाफाखोरी को लेकर प्रशासन सख्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार