कोरोना वायरस की महामारी के बीच अब इतने गिर गए सोने के दाम, चांदी की कीमतों में भी आई गिरावट

इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस की महामारी के बीच मंगलवार को सोने-चांदी के दामों में फिर से गिरावट आई। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार को पांच जून 2020 के सोने के वायदा भाव में 0.88 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसके साथ ही सोना 381 रुपए की गिरावट के साथ 43,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है।


वहीं, 5 अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव में 0.73 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके आधार पर सोना 316 रुपए की गिरावट के साथ 43,025 रुपए प्रति 10 ग्राम पर मंगलवार को बंद हुआ है।

मंगलवार को एक बार फिर से वायदा बाजार में चांदी की कीमतों में भी गिरावट देख्रने को मिली। एमसीएक्स पर पांच मई 2020 की चांदी का वायदा भाव में 0.70 प्रतिशत की गिरावट आई।
इसके अनुसारर चांदी मंगलवार को 278 रुपए की गिरावट के साथ 39,520 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। वैश्विक स्तर पर भी मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई। गौरतलब है देशभर में संपूर्ण लॉकडाउन होने के कारण हाजिर सोने के बाजार कल भी बंद रहे हैं।

अन्य समाचार