बक्सर : जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में कार्यरत तीन लिपिकों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक सुरेन्द्र कुमार सिन्हा ने तीनों लिपिकों को निलंबित कर दिया है। इस दौरान तीनों लिपिकों के लिए अलग-अलग निलंबन मुख्यालय बनाया गया है। मामला जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दो माह की कार्य विवरणी मांगे जाने पर लिपिकों द्वारा कार्यालय में की गई तालाबंदी से संबंधित है। डीईओ ने बताया कि उसी के आलोक में आरडीडीई ने कार्रवाई की है।
इसके अलावा कार्यालय सोमवार को भुगतान से संबंधित प्रतिवेदन मांगा जा रहा था और कार्यालय में कोई लिपिक नहीं था, लिहाजा आरडीडीई द्वारा इस तरह की कार्रवाई की गई। इस बाबत जारी आरडीडीई के आदेश में कहा गया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त आरोप के अलोक में तीनों लिपिकों से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। परंतु, इनका स्पष्टीकरण असंतोषजनक एवं औचित्यविहीन पाया गया। ऐसे में इन लोगों पर निलंबन की कार्रवाई की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया तीनों लिपिकों में कृष्णानंद सिंह, कमलेश कुमार मिश्र एवं स्वयं प्रकाश सिन्हा शामिल हैं। निलंबित किए गए इन लिपिकों में कृष्णानंद सिंह का निलंबन मुख्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय भोजपुर के कार्यालय को बनाया गया है। वहीं, स्वयं प्रकाश सिन्हा का निलंबन मुख्यालय रोहतास तथा कमलेश कुमार मिश्र का निलंबन मुख्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी पटना के कार्यालय को बनाया गया है। आरडीडीई ने लिखा है कि आरोप पत्र प्रपत्र-क बाद में निर्गत किया जाएगा। बहरहाल, एक साथ तीन लिपिकों पर हुई कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस