बक्सर : कोरोना संकट से बचाव के लिए पूरे जिले को लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया गया है। इसके तहत सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे के बीच ही दुकानों के संचालन का निर्देश दिया गया है। बावजूद इसके आदेश का उल्लंघन कर दुकानें खोले जाने पर सोमवार की देर शाम पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए सात दुकानदारों को गिरफ्तार करते हुए उनके विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इसकी जानकारी देते नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही दुकानों के संचालन का सख्त आदेश जारी किया गया है। बावजूद इसके दुकानें खोलने पर कार्रवाई किए जाने की भी लगातार सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं। इसके लिए पूरे शहर में घूमकर सारे दुकानदारों को पुलिस द्वारा अलग से चेतावनी जारी की गई थी। बाजजूद इसके आदेश का उल्लंघन करने को लेकर कार्रवाई करते हुए सात दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें ठठेरी बाजार के मुन्ना किराना दुकान के मालिक संजय कुमार, ठठेरी बाजार के ही किराना दुकानदार कन्हैया प्रसाद केशरी, यमुना चौक के किराना दुकानदार गुदरी प्रसाद, सेंट्रल जेल के समीप बिहार जेनरल किराना दुकान के मालिक कृतपुरा निवासी रवी रंजन राय, सेंट्रल जेल के ही बलिराम किराना स्टोर के मालिक ठोरा निवासी रवी कुमार चौधरी, महाराजा पेट्रोल पंप के समीप किराना दुकानदार रामचंद्र सिंह तथा पुरानी कचहरी के सामने मौजूद गुप्ता किराना स्टोर के मालिक काशीनाथ गुप्ता का नाम शामिल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के बाद थाना के स्तर से जमानत पर मुक्त कर दिया गया।
जिले के तीन लिपिकों को आरडीडीई ने किया निलंबित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस