यूपी की सीमा सील, फिर भी बिहार में आने वालों का सिलसिला जारी

गोपालगंज : सोमवार को दिल्ली सहित दूसरे प्रांतों से भारी संख्या में प्रवासियों के आने के बाद सरकार के आदेश पर मंगलवार को जिले से लगी उत्तर प्रदेश की सीमा को सील कर दिया गया। लेकिन दिल्ली व दूसरे प्रांतों से अपने घर आने के लिए रवाना हो चुके लोगों का जिले में आने का सिलसिला मंगलवार को जारी रहा। सोमवार को 15 हजार से अधिक प्रवासियों के जिले में पहुंचने से व्यवस्था ध्वस्त सी हो गई थी। लेकिन मंगलवार को दूसरे प्रांतों से आने वालों की संख्या मंगवार की अपेक्षा काफी कम रही। मंगलवार को बिहार में प्रवेश करने वाले लोगों में अधिकांश लोग ट्रक , टेंपो, पिकअप या किसी सवारी से ही पहुंचे। पैदल बिहार में प्रवेश करने वालों की संख्या बहुत ही कम रही। प्रशासन ने कुचायकोट प्रखंड के बलथरी चेक पोस्ट पर बिहार में प्रवेश कर रहे सभी लोगों की जांच करने के बाद उनका पूर्ण व्यक्तिगत विवरण दर्ज करने के बाद बसों में बैठा कर उनके जिले में भेज दिया।


पूरे देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद पिछले चार दिनों से दिल्ली, हरियाणा ,पंजाब और उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से भारी संख्या में प्रवासियों का जिले में आने का सिलसिला शुरू हो गया था। सोमवार की रात तो चेक पोस्ट पर भारी संख्या में पैदल चलकर भी लोग पहुंचे थे । हालांकि मंगलवार को बिहार में प्रवेश करने वालों की संख्या में कमी आई । शाम तक 15 सौ लोगों ने जिले की सीमा में प्रवेश किया। जिले में दूसरे प्रांतों से आने वाले प्रवासियों का नाम पता दर्ज करने के लिए बलथरी चेक पोस्ट पर दस अलग-अलग काउंटर बनाकर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग के तरफ से चिकित्सकों की भी तैनाती की गई है । दूसरे प्रांतों से आने वाले प्रवासियों की इंफ्रारेड थर्मामीटर से जांच करने के बाद उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जा रही है। बलथरी चेकपोस्ट पर तैनात सुधांशु शेखर पांडेय ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों की प्रविष्टियों और जांच-पड़ताल में भी सोशल डिस्टेंसिग और स्वास्थ्य विभाग से जारी दिशा निर्देशों का पूर्णतया पालन किया जा रहा है। बाहर से आने वाले लोगों को पंक्तिबद्ध कर उन्हें एक नियमित अंतराल पर खड़ा करने के बाद ही उनकी व्यक्तिगत प्रविष्ठियां दर्ज की जा रही है । वहीं कुचायकोट के बीडीओ दीपचंद जोशी ने बताया कि जिले में प्रवेश करने वाले प्रवासियों की जांच कर उनका नाम पता सहित पूर्ण विवरण दर्ज कर आगे भेजा जा रहा है। इंफ्रारेट थर्मामीटर से जांच में शरीर का तापमान अधिक पाए जाने वाले लोगों को जिले में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है। बीडीओ ने बताया कि सरकार के आदेश के बाद मंगलवार को यूपी की सीमा सील कर दी गई है। लेकिन दिल्ली सहित प्रांतों से रवाना हो चुके प्रवासियों का अभी आने का सिलसिला जारी है। हालांकि इनकी संख्या अब कम हो गई है। जब तक जिला प्रशासन का आदेश रहेगा ऐसे लोगों की प्रविष्टियां दर्ज कर इन्हें आगे भेजने में सहयोग किया जाएगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार