समस्तीपुर । कोरोना वायरस को लेकर पूरा विश्व संकट से जूझ रहा है। अपना देश व प्रदेश भी कालचक्र की परिधि में है। संकट से बचाव के लिए ही पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के नियमों का पालन करना आपात धर्म है। सरकारी आदेश या निर्देश हम सभी के जीवन की सुरक्षा को लेकर तय किए गए हैं। अपना भी धर्म है उन आदेशों एवं निर्देशों का पालन। श्रीराम जानकी आनंद भवन, वैनी के पुजारी पंडित चंदन कुमार झा कहते हैं कि नवरात्र में माता रानी की पूजा-अर्चना घरों में ही रहकर करें। घर-आंगन में पूरी साफ-सफाई रखें। औषधीय जड़ी-बूटी से दोनों वक्त हवन करें। इससे वातावरण स्वच्छ बना रहेगा। कीटाणुओं का नाश होगा। अपने हाथों को प्रत्येक क्रिया के बाद साबुन से रगड़कर साफ करते रहें। माता की आरती के समय परिवार के सदस्य एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की शारीरिक दूरी बना कर रखें। भोग प्रसाद बनाने में भी नियमों का पालन करने की आवश्यकता है। सावधानी ही बचाव है। हम सभी का दायित्व है कि देशहित में निर्धारित समय तक लॉकडाउन का पालन करें। महामारी नाश के लिए इस मंत्र का निरंतर जाप करें।
जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते।।
संकट काल में धैर्य, संयम, विश्वास एवं निष्ठा बनाकर हम और आप निश्चित रूप से संकट को परास्त करने में सफल होंगे।