महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नए मामले आये सामने , मरीज़ों की तादाद 300 के पार

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नए मामले मंगलवार को सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 302 तक पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह एक दिन में सामने आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई से 59 नए मामले सामने आए हैं। अचानक से इतने मामले इसलिए बढ़े हैं, क्योंकि बीते चार-पांच दिनों के दौरान मुंबई के मामले गिनने में कुछ गलती हुई थी और सटीक आंकड़े मंगलवार को संकलित किए गये।
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे ने कहा कि मरीजों की तादाद में बढ़ोतरी इसलिए हुई है क्योंकि जांच करने वाले केंद्रों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसके अलावा काफी लोग ठीक भी हो रहे हैं।
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को संक्रमित पाए गए 82 मरीजों में से 59 सिर्फ मुंबई के हैं, जबकि 13 ठाणे के, पांच पुणे के, तीन अहमदनगर के और दो बुलढाना के हैं।
सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की निदेशक अर्चना पाटिल ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों में कई मामलों को जोड़ने में कुछ गलती हुई थी। इसलिए मंगलवार को मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हुई।
उन्होंने पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया, मुंबई शहर के आंकड़े स्थानीय अधिकारियों से प्राप्त होते हैं जबकि बाकी आंकड़े राज्य का स्वास्थ्य विभाग संकलित करता है। 27 मार्च से मुंबई के आंकड़ों की गिनती और रिपोर्टिंग में कुछ गलती हुई थी।
उन्होंने कहा कि इसलिए सभी 82 लोगों के एक दिन में संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है।
अधिकारी ने बताया कि राज्य के 302 रोगियों में से 151 मुंबई शहर से हैं, जबकि 48 पुणे और ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। ठाणे क्षेत्र में 36 और सांगली जिले में 25 संक्रमित हैं।
नागपुर में संक्रमितों की संख्या 16 है जबकि अहमदनगर के आठ और यवतमाल के चार लोग इस विषाणु से पीड़ित हैं। बुलढाना में तीन लोग संक्रमित हैं जबकि सतारा और कोल्हापुर में दो-दो मरीज हैं।
राज्य में 10 मरीजों की मौत हो चुकी हैं जबकि 39 रोगी इलाज के बाद ठीक हो गए हैं।
अधिकारी ने बताया राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के दो हॉटस्पॉट की पहचान की गई थी जिसके बाद एहतियातन 406 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने बताया कि राज्य में 23,913 लोगों को घर में पृथक किया गया है जबकि 1,434 लोगों को केंद्रों में पृथक रखा गया है। 6,331 नमूनों की जांच की गई है और 5,780 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

अन्य समाचार