नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। टीवी शो 'एफआईआर' से मशहूर हुईं अभिनेत्री कविता कौशिक ने इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोलरों से परेशान हैं। हाल ही में उन्होंने कोरोना संकट के बीच इंसानों के धर्म, जाति और सियासत के जरिए बांटने वालों पर करारा कटाक्ष किया था। इसके बाद ट्रोलरों की आर्मी उनके पीछे पड़ गई। कविता कौशिक ने इसको लेकर फिर एक वीडियो बनाया और यूट्यूब पर शेयर किया।
चंद्रमुखी चौटाला फेम अभिनेत्री ने Corona के जरिए किया इंसान बांटने वालों पर कटाक्ष
https://t.co/6DJ74HAyyX AN APPEAL TO OUR RESPECTED PRIME MINISTER, TO PROTECT ALL WOMEN, AND STOP THE VULGARITY AND GUNDAGARDI. @narendramodi @PMOIndia BETI BACHAAO, SWACCH BANAAO SOCIAL MEDIA pic.twitter.com/skstxeMYBX
दिल्ली के तब्लीगी जमात से लौटे लोगों की तलाश में जुटी योगी सरकार, पुलिस को खास निर्देश
इस वीडियो में कविता ने बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ के अभियान पर सवाल उठाते हुए तथाकथित हिंदू धर्म को फॉलो करने वालों की क्लास लगाई है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर उन्हें अश्लील गालियां दे रहे हैं और ये ऐसे लोग हैं जो हिंदू देवी-देवताओं और पीएम नरेंद्र मोदी की अपने प्रोफाइल में फोटो लगाते हैं और महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानते हैं। इसके लिए कविता ने पीएम मोदी से गुहाल लगाते हुए इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
कोरोना लॉकडाउन: रोहित शर्मा ने पीएम केयर्स फंड को नहीं दिया अपना पूरा दान
बता दें कि इससे पहले कविता कौशिक ने अपने वीडियो में उन लोगों पर कटाक्ष किया था, जो समाज में इंसानों को बांटने का काम करते हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए अपने वीडियो में चंद्रमुखी चौटाला कैरेक्टर निभा चुकी कविता ने कोरोना वायरस को जरिया बनाते हुए प्रकृति के न्याय को याद दिलाया था। कविता कौशिक कहा था कि जो लोग दुनिया में तरह-तरह से इंसानों को बांटते हैं, नेचर ने उन्हें बड़ा मैसेज दिया है। आज कोरोना वायरस ने लोगों को इस तरह अलग-थलग कर दिया कि लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं।
दिल्ली में लॉकडाउन उल्लंघन पर LG अनिल बैजल नाराज, CM केजरीवाल को लिखा पत्र
कविता ने अपने इस वीडियो से अपने मन की भड़ास निकालते हुए कहा था कि कोरोना वायरस अब कोई धर्म, जाति, ऊंच-नीच, अमीर-गरीब का अंतर नहीं कर रहा है। इसमें गरीब संग अमीर को भी चपत लग रही है। इस तरह साफ है कि नेचर एक समान बर्ताव करती है। इसलिए लोगों को प्रकृति की गई चीजों से खिलवाड़ ना करते हुए बराबरी से इसका सही तरीके उपयोग करना चाहिए।
गाजियाबाद दौरा कर योगी ने अपने आवास पर बुलाई हाईलेवल मीटिंग
बकौल कविता, 'इंसानों को बांटने वाले लोग कहते हैं कि ये हिंदू, वो मुस्लिम है, इसे यहां से निकाल दो, यहां दीवार बना दो और ऐसे ही और भी तरीके अपनाकर समाज को बांटते हैं। ऐसा पूरे विश्व में हो रहा था, लेकिन प्रकृति ने कहा कि इतना अलग रहना चाहते हो तो लो अलग रहो। ऐसा किया प्रकृति ने कि सभी अपने-अपने घर में लॉक हो गए और अलग हो गए।'
गाजियाबाद: कैश कलेक्शन के लिए लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे केबल ऑपरेटर
केंद्र की मोदी सरकार पर संकेतों में कटाक्ष करते हुए वह आगे कहा था, 'प्रकृति ने एक और काम किया है कि मैं तो किसी की पहचान देखकर,AADHAR देखकर या कागज देखकर या धर्म या कपड़े देखकर वायरस नहीं दूंगी। मैं तो ये भी नहीं पूछूंगी कि तुम कौन हो। इसलिए सबको एकसूत्र में बांधकर एक समान बर्ताव करती है प्रकृति। प्रकति कहती है कि इंसानों तुम्हें एक काम दिया था, बाकी तो संसाधन मैं ही देती हूं।'
यहां पढ़ें कोरोना के जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें
क्या है कोरोना वायरस? जानें, बीमारी के कारण, लक्षण व समाधान
इन आयुर्वेदिक उपायों का करें इस्तेमाल, नहीं आएगा Coronavirus पास
coronavirus: 5 दिन में दिखे ये लक्षण तो जरूर कराएं जांच
यदि आपका है यह Blood Group तो जल्द हो सकते हैं कोरोना वायरस के शिकार
कोरोना वायरस: जिम बंद हुए हैं एक्सरसाइज नहीं, 'वर्क फ्रॉम होम' की जगह करें 'वर्कआऊट फ्रॉम होम'
Coronavirus को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये 7 चीजें
कोरोना वायरस : मास्क के इस्तेमाल में भी बरतें सावधानियां, ऐसे करें यूज
कोरोना वायरस से जुड़े ये हैं कुछ खास मिथक और उनके जवाब
मिल गया Coronavirus का इलाज! जल्द ठीक हो सकेंगे सभी संक्रमित
लॉक डाऊन है तो फिक्र क्या, बैंक कराएंगे आपके पैसे की होम डिलीवरी