जाप के प्रदेश अध्यक्ष ने बिहारवासियों की मदद करने के लिए उपाध्यक्ष और महासचिव को किया मनोनित

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह ने नोवेल कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए बिहार वासियों की मदद और संगठन की मजबूती के लिए प्रदेश के उपाध्यक्ष और महासचिव को अलग-अलग जिलों का प्रभारी तथा सचिव स्तर के पदेय पदाधिकारियों को अलग-अलग जिलों का सह प्रभारी मनोनित किया है.

उन्होंने बताया कि सभी मनोनित प्रभारी उपाध्यक्ष, प्रभारी सचिव और सह प्रभारी सचिव अपने-अपने जिलों से टेलिफोन पर वार्ता कर जिला अध्यक्ष एवं जिले के सभी पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष, प्रकोष्ठ अध्यक्ष के माध्यम से कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए जागरूकता अभियान, जरूरतमंदों की मदद, गरीब, रिक्शा-ठेला चलाने वाले, दैनिक मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था का कार्यक्रम चलाकर उनकी मदद करेंगे.
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function ytDj5W4amm0Po(){var p = new YT.Player("div_Dj5W4amm0Po", {height: document.getElementById("div_Dj5W4amm0Po").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_Dj5W4amm0Po").offsetWidth,videoId: "Dj5W4amm0Po"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytDj5W4amm0Po");
रघुपति ने बताया कि लॉकडाउन के दूसरे दिन से ही पार्टी द्वारा सभी जिलों के कार्यकर्ता, नेता, पदाधिकारी आवश्यक सामानों का वितरण एवं गरीबों को खाना खिला रहे हैं. पटना में राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह द्वारा पटना के अलग-अलग मुहल्लों में घूमकर-घूमकर लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और साबुन वितरित कर रहे है.
प्रेमचंद सिंह द्वारा देश के अन्य राज्यों में लॉकडाउन के कारण फंसे गरीब मजदूरों, दैनिक कामगारों को अपने निजी खाते से मोबाइल गूगल पे के द्वारा नगद सहायता राशि दी जा रही है. पार्टी के पप्पू ब्रिगेड के अध्यक्ष राजू दानवीर द्वारा पटना के गरीब, रिक्शा-ठेला चालकों के बीच भोजन और दूसरे जरूरी वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है.
प्रदेश उपाध्यक्ष रघुपति सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पप्पू यादव जी की पहल पर पार्टी के खाते से राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू द्वारा मोबाइल गूगल पे से देश भर में फंसे मजदूरों, गरीबों, असहायों को रोज सहायता राशि भेजी जा रही है. अभी तक पांच हजार लोगों तक मदद पहुंचाई जा चुकी हैं.
मनोनित सभी उपाध्यक्ष, महासचिव एवं सचिव गण का उनके जिलों के क्रमानुसार सूची निम्न हैं जिसे सूचनार्थ प्रेषित किया जाता है.
क्रम संख्या :
प्रभारी (उपाध्यक्ष अथवा महासचिव) का नाम
सह प्रभारी सचिव का नाम
जिलों का नाम
1
नैयर मसूद खान
श्री गोपाल सिंह
किशनगंज
2
श्री वकील दास
ई. तनवीर सम्सी
पूर्णिया
3
प्रो. मोस्बीर आलम
शैलेन्द्र शेखर
अररिया
4
प्रो. गुलरेज रौमन रहमान
बच्चनेश्वर झा
कटिहार
5
प्रो. अरविंद खां
उमेश यादव
मधेपुरा
6
श्री रामकुमार यादव
श्री गगन यादव
सहरसा
7
श्री सुरेन्द्र यादव
श्री अजीर बिहारी
सुपौल
8
श्री शैलेंद्र शर्मा
झंझारपुर
9
श्री जी. एन. झा
मधुबनी
10
श्री रानू शंकर सिंह
श्री अवध किशोर यादव
दरभंगा
11
श्री अनिल यादव
श्री कृष्णा गुप्ता
सीतामढ़ी
12
श्री महेंद्र यादव
शिवहर
13
श्री प्रेम यादव
श्री दिलीप खिरहर
पूर्वी चंपारण (मोतिहारी)
14
श्री सुरेन्द्र त्यागी
श्री दिलीप खिरहर
पूर्वी चंपारण (बेतिया)
15
श्री हरेन्द्र मिश्रा
बगहा
16
रमेश रंजन यादव
गोपालगंज
17
दामोदर यादव
सिवान
18
श्री संजय यादव रामीपुरी
छपरा
19
श्री गंगा प्रसाद यादव
वैशाली
function yt3glxd_JG5Ig(){var p = new YT.Player("div_3glxd_JG5Ig", {height: document.getElementById("div_3glxd_JG5Ig").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_3glxd_JG5Ig").offsetWidth,videoId: "3glxd_JG5Ig"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("yt3glxd_JG5Ig");

अन्य समाचार