लॉकडाउन की हवा से सड़कों पर पसरा सन्नाटा

बांका। लॉकडाउन में पुलिस की सख्ती से सड़क सुनसान होने लगी है। एसपी अरविद कुमार गुप्ता ने सभी थानेदारों को लॉकडाउन का पालन कराने का आदेश दिया गया है। कहा कि इसमें कोताही पर कार्रवाई की जाएगी।

कटोरिया: कभी लोगों की भीड़ से आबाद रहने वाले प्रमुख मार्गो व हाट बाजारों में वीरानी छाई हुई है। कटोरिया बाजार से सटे लगभग दर्जनभर मोहल्ले हैं और बाजारों के अलावा चौक चौराहों पर दर्जनों दुकाने हैं। लॉकडाउन के बाद से इन हाट बाजार के साथ-साथ गली मोहल्लों के दुकानों के पास सन्नाटा पसरा हुआ है।
जयपुर: थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने थाना क्षेत्र में प्रवेश करने वाले झारखंड के सभी रास्ते को बैरियर लगाकर सील कर दिया है। प्रदेशों से लगातार छोटे बड़े वाहनों से आ रहे मजदूरों का न तो जानकारी मिल पा रही थी न जांच हो पा रही थी। मंगलवार को जयपुर पुलिस ने देवर से आने वाली मोड़ एवं बलथर के मुर्गियां चौक पर पुलिसकर्मी तैनात कर बॉर्डर सील कर दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सिर्फ आवश्यक वस्तुओं से संबंधित वाहन एवं एंबुलेंस की आवाजाही पर छूट है। साथ ही कोरोना वायरस से बचने के लिए आवश्यक जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। मंगलवार को बाहर से आए लगभग 44 लोगों की चिकित्सा टीम के डॉ. रविद्र कुमार ने थर्मल स्क्रीनिग कर होम कोरोनटाईन की सलाह दी।
अमरपुर: रेफरल अस्पताल में लगभग तीन दर्जन लोग जो कोलकाता, झारखंड से जैसे-तैसे घर लौटे थे । सभी ने रेफरल अस्पताल पहुंचकर स्क्रीनिग करवाया। चिकित्सक ने सभी को 14 दिनों तक अपने घरों में परिवार के सदस्यों से दूरी बनाकर रहने का निर्देश दिया। मध्य विद्यालय लौगांय आइसोलेशन सेंटर में लगभग 35 लोगों का मंगलवार को स्वास्थ्य जांच की गई। सभी को मुखिया एवं गांव के लोगों के सहयोग से भोजन कराया। सभी लोग सोमवार से आइसोलेशन सेंटर में है। डॉ. अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि अबतक की स्क्रीनिग में कोई भी संदेहास्पद मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। स्क्रीनिग किये गये सभी लोगों पर नजर रखा जा रहा है।

अन्य समाचार