जमुई। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद सह राष्ट्रीय बजरंग दल इस बार राम जन्म उत्सव का अखाड़ा नहीं निकालेगा। इसकी सूचना अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला मंत्री नीतीश साह ने दी।
उन्होंने कहा कि राम जन्म उत्सव का अखाड़ा इस बार विजयादशमी के दिन बड़े ही धूमधाम से मनाने की योजना बनाई गई थी। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण यह अखाड़ा अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद नहीं निकालेगी। लोग अपने-अपने घरों में ही रामजी का पूजन करें और प्रभु श्री राम से प्रार्थना करें कि अतिशीघ्र कोरोना वायरस पूरे विश्व से समाप्त हो जाए। इस बार राम जन्म उत्सव का अखाड़ा नहीं निकालने के कारण जिले के हिन्दू समाज में निराशा तो है। उन्होंने कहा कि रामभक्तों को निराश होने की आवश्यक्ता नहीं है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में सात फीट की रामलला की लकड़ी की मूर्ति का अनावरण किया है। अस्थायी मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं जो हम सभी रामभक्तों के लिए बड़े ही प्रसन्नता की बात है। यह अवसर कोई दीपावली से कम नहीं है और बहुत जल्द मंदिर निर्माण का कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा। राम राज्य तभी संभव है, जब हम सभी लोग कोरोना जैसे महामारी पर विजय प्राप्त कर लें। कुछ लोग कोरोना वायरस को हल्के में ले रहे है परंतु ऐसा करना कहीं पर से भी उचित नहीं है। इस समय अपने अपने घर के बच्चों पर विशेष ध्यान दें। बाहर खेलने से उन्हें मना करना चाहिए।
समाजसेवी ने बिहार-झारखंड सीमा पर लोगों को कराया भोजन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस