तबलीगी जमात पर भड़के नकवी बोले- तालिबानी जुर्म है ये, गुनाह को नहीं किया जा सकता माफ

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने तबलीगी जमात के निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaz) में शामिल हुए लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद जमात की तीखी आलोचना की है। नकबी ने कहा है तबलीगी जमात ने इतने लोगों को एक साख इकट्ठा करके 'तालिबानी गुनाह' किया है उसके पाप माफी के लायक नहीं हैं। बता दें अभी तक इस जमात में शामिल लोगों में से 441 लोगों में कोरोना में लक्षण पाए गए हैं। चिदंबरम ने लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी को लिया आड़े हाथ, बताया तैयारी है अधूरी

तबलीगी जमात का &dhapos;तालिबानी जुर्म&dhapos;.. यह लापरवाही नहीं, &dhapos;गम्भीर आपराधिक हरकत&dhapos; है। जब पूरा देश एकजुट होकर कोरोना से लड़ रहा है तो ऐसे &dhapos;गम्भीर गुनाह&dhapos; को माफ नहीं किया जा सकता। #IndiaFightsCorona
क्या किया ट्ववीट बता दें अब्बास नकवी ने ट्वीट करके कहा है कि तबलीगी जमात का 'तालिबानी जुर्म'.. यह लापरवाही नहीं, 'गम्भीर आपराधिक हरकत' है। जब पूरा देश एकजुट होकर कोरोना से लड़ रहा है तो ऐसे 'गम्भीर गुनाह' को माफ नहीं किया जा सकता। कोरोना के खिलाफ लोगों की मदद के लिए पीएम मोदी की मां ने दिए 25000 रुपए दान
1 करोड़ रुपए दिए बता दें इसके अलावा आज सुबह से मुख्तार अब्बास नकवी कई धर्म गुरुओं के बयानों को भी ट्वीट भी कर रहे हैं। जिसमें वह आम लोगों से कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए घर में रहने की अपील कर रहे हैं। इसके अलावा मंत्री ने अपनी सांसद निधी से कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए 1 करोड़ रुपए भी दिए हैं।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

अन्य समाचार