एसडीएम ने मजदूरों, असहायों प्रवासियों को वितरित किया भोजन

मलिहाबाद, लखनऊ. कोविड-19 (कोरोना वायरस) महामारी से बचाने के लिये लोगों को उपजिलाधिकारी व पुलिस टीम ने लाॅकडाउन के एक सप्ताह बाद मंगलवार को सख्ती से पालन कराने के साथ दैनिक मजदूरों व असहाय भूखें लोगों को भोजन उपलब्ध कराया. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अपने मातहतों को कड़ाई से पालन कराने निर्देश जारी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के लिये उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिंह क्षेत्र मे निकलकर सड़कों पर आने जाने वाले लोगों को घरों मे रहने की हिदायत देते नजर आये. एसडीएम ने क्षेत्र मे कोई भूंखा न रहे इसका ख्याल रखते हुये नजरनगर स्थित झुग्गी झोपड़ियों मे रह रहे प्रवासियों, रहीमाबाद मे असहाय व दैनिक मजदूरों, नगर पंचायत के मोहल्ला मिर्जागंज स्थित जैनबबाग मे रहे गरीब असहाय लोगों को भोजन वितरित किया. क्षेत्र मे लगने वाले साप्ताहिक बाजारों को भी बन्द करवाया. लोगों को एक दूसरे से करीब 1 मीटर दूर रहने की सलाह दी. बिना मास्क के बाहर घूम रहे लोगों को सख्ती के साथ घर मे रहने की सलाह दी. उन्होंने रहीमाबाद मे गलियों, मोहल्लों मे घूम-घूमकर वहां के लोगों से अपील कर रहे थे कि लगातार अपने हांथों को साबुन से धोते रहें. उन्होंने बताया कि इस महामारी से बचने का मुख्य इलाज लोगों से दूरी व सफाई है. इसी प्रकार इंस्पेक्टर सियाराम वर्मा अपनी टीम हेड कांस्टेबिल तेजभान, सिपाही पंकज, रामप्रताप, महिला सिपाही अनुराधा कटियार, अमरीशा खातून के साथ सुबह 9 बजे से निकल क्षेत्र मे जगह-जगह लगे पुलिस पिकटों व बैरियरों पर पहुंच वहां के हालत लेते नजर आये. बैरियरों पर लगी पुलिस टीम को सख्ती से पालन कराने के निर्देश देते हुये बेवजह बाहर निकल रहे लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर उचित कार्यवाही करने को कहा. इंस्पेक्टर सियाराम वर्मा ने बताया कि अगर लोग आदेशों का पालन नहीं करेंगे तो उन्हें सख्त रवैया अपनाते हुये एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करनी पड़ेगी. पुलिस व प्रशासन के सख्त रवैया देख मंगलवार को सड़कों, बाजारों, चौरहो व गांवों मे सन्नाटा पसरा रहा. दुकानें समयानुसार खुलने के साथ बन्द हो जाती है. दुकानदारों को सख्त हिदायत है कि दुकान पर आने वाले ग्राहकों मे डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया जाये. अगर ऐसा नहीं पाया गया तो दुकानदार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी. इसी के साथ निर्धारित मूल्य पर ही सामग्री की बिक्री की जाये. कालाबाजारी की शिकायत मिलती है तो दुकान बन्द कराने के साथ उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर उचित कार्यवाही की जायेगी.

अन्य समाचार