लड़कियां जल्दी मेकअप करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

ज्यादातर महिलाएं अपने चेहरे पर मुंहासे होने वाली समस्या से घिरी रहती है. वे आये दिन त्वचा से सबंधित परेशानी को लेकर चिंतित रहती हैं और ठीक करने के अनेकों उपाय आजमाती है. ख़ास बात यह है कि आजकल महिलाएं कॉस्मेटिक चीजों का ज्यादा इस्तेमाल करती है इन चीजों में कई तरह के केमिकल होते हैं जो चेहरे की त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं.

जल्दी मेकअप करें ये उपाय:
# अगर आप मेकअप कर रहे और मुंहासे दिखाई दे रहे हैं तो इसके लिए आप मुंहासों वाली जगह पर हल्के हरे रंग का कंसीलर लगाएं। इससे मुंह पर मुंहासे दिखाई नहीं देंगे और आपका चेहरा भी खूबसूरत लगेगा।
# होंठो के नीचे काले घेरे को छुपाने के लिए व्हाइट कंसीलर का इस्तेमाल करें। इसके अलावा अपनी रंगत से मिलता-जुलता फाउंडेशन ही लगाएं।
# अगर आपकी स्किन ज्यादा रूखी हैं तो इसके लिए आप पेंसिल कंसीलर थपथपाएं और फिर फिंगर की मदद से धीरे-धीरे कंसीलर को ब्लेंड करें। ऐसा करने से आपकी त्वचा रूखी नजर नहीं आएगी।
# चेहरे पर गहरे दाग छुपाने के लिए ब्रश से कंसीलर लगाएं। अब इसे हाइलाइट करने के लिए थोड़ा-सा लिफ्टिंग कंसीलर थपथपाएं। इसके बाद गीले स्पॉन्ज से लूज़ पाउडर ब्लेंड करें।

अन्य समाचार