RBI के डिप्टी गवर्नर बीपी कानूनगो का कार्यकाल एक साल बढ़ाया गया

केंद्र सरकार ने रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) के डिप्टी-गवर्नर बीपी कानूनगो (B.P.Kanungo) का कार्यकाल एक वर्ष बढ़ा दिया है. कैबिनेट कमेटी ऑफ़ अपॉइंटमेंट के फैसले के अनुसार, अब उनका कार्यकाल 3 अप्रैल 2020 से एक साल पूरा होने या सरकार के अगले आदेश तक रहेगा (दोनों में से जो भी पहले). कानूनगो के वर्तमान कार्यकाल के 2 अप्रैल 2020 को समाप्त होने के अगले दिन से ही उनका नया कार्यकाल शुरू हो जाएगा. इसके बारे में सूचना रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के ट्विटर हैंडल पर भी डाल दी गयी है.

देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे

- ReserveBankOfIndia (@RBI) March 31, 2020
पेशे से सेंट्रल बैंकर कानूनगो ने सितम्बर 1982 में RBI ज्वाइन किया था. अप्रैल 2017 में रिज़र्व बैंक के डिप्टी गवर्नर की पोस्ट पर नियुक्त होने से पहले बी.पी.कानूनगो, आर.बी.आई के कार्यकारी निदेशक (executive director ) के पद पर थे. उनके अंडर में करेंसी मैनेजमेंट, पेमेंट और सेटलमेंट, विदेशी मुद्रा, इंटरनल डेब्ट मैनेजमेंट जैसे डिपार्टमेंट आते हैं.
बी.पी.कानूनगो के अलावा रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के तीन और डिप्टी-गवर्नर एन.एस.विश्वनाथन, एस.के.जैन और माइकल पात्रा हैं.
देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे

अन्य समाचार