विदेश से घर लौटे 17 का सैंपल भेजा गया पटना

किशनगंज। विदेश से घर लौटे लोगों का सैंपल लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जांच कराया जा रहा है। खासकर मार्च माह में विदेश यात्रा कर घर लौटे लोगों पर एहतियातन जिला प्रशासन द्वारा निगरानी रखी जा रही है। अब तक विदेश से घर लौटे 17 लोगों का जांच कर होम क्वारंटाइन किया गया है। जांच के बाद सभी 17 लोगों का सैंपल पटना भेजा गया है। हालांकि मंगलवार तक किसी की भी जांच रिपोर्ट नहीं आई है। इन सभी व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन करने के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रतिदिन सबों का फॉलोअप भी किया जा रहा है।

10 मार्च से 23 मार्च के बीच जिले में 112 लोग विभिन्न देशों से यात्राएं कर लौटे हैं। एक मार्च से 23 मार्च तक किशनगंज जिले में चीन, जापान, मलेशिया, इंडोनेशिया, दुबई समेत विभिन्न देशों से 248 लोग वापस घर लौट चुके हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण किसी व्यक्ति में 14 दिनों के अंदर अपना असर दिखाता है। कुछ लोगों का विदेशों से आने का 20 दिनों से अधिक हो चुका है। जिले में अब तक एक भी विदेशों से यात्रा करने वाले व्यक्ति में कोरोना वायरस का कोई सिमटम नहीं पाया गया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के डीपीसी विश्वजीत कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मार्च में विदेशों से यात्रा कर किशनगंज लौटे लोगों की जांच अनिवार्य है। अब तक 17 लोगों की जांच कर सैंपल लिया गया है, जांच रिपोर्ट नहीं आया है। जिन 17 लोगों का सैंपल पटना भेजा गया है वे सभी 23 से 46 आयु वर्ग के हैं। ये सभी लोग बांग्लादेश, ओमान, जेद्दा, दुबई, कतर, अबुधाबी, मस्कट, कुवैत व सउदी अरब से घर लौटे हैं। बहादुरगंज, कोचाधामन और किशगनंज प्रखंड व शहरी क्षेत्र के रहने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटाइन कराया गया है।

अन्य समाचार