लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन किया गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक जगह से दूसरी जगह जाने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लॉक डाउन के कारण एक परिवार के सड़क हादसे का शिकार हुआ है. बता दें कि सभी लोग ऑटो से घर आ रहे थे. तभी सड़क हादसे में घर की मुखिया की मौत हो गई. वहीं परिवार के छह लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच (के लिए रेफर कर दिया गया है. मृतक का शव सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है.
घटना नगर थाना के बंजारी चौक के समीप बबलू पेट्रोल पम्प के सामने की है. 70 वर्षीय मृतक का नाम जगदीश सहनी है जो मुजफ्फरपुर का रहने वाला था. बताया जाता है वो दिल्ली मे रहकर ऑटो रिक्शा चलता था. लॉकडाउन के बाद वो दिल्ली में ही था. इसी दौरान उसे सूचना मिली की मुज़फ्फरपुर स्थित उसके पैत्रिक गाँव में किसी बच्चे की तबियत ख़राब हो गई है. इसी सूचना के बाद जगदीश सहनी दो दिनों पहले अपने ऑटो से ही अपने परिवार के सभी 6 सदस्यों को लेकर बिहार आ रहे थे. उनके ऑटो में पत्नी , बहन और बच्चे शामिल थे.
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function ytoC_RrVjNfzE(){var p = new YT.Player("div_oC_RrVjNfzE", {height: document.getElementById("div_oC_RrVjNfzE").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_oC_RrVjNfzE").offsetWidth,videoId: "oC_RrVjNfzE"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytoC_RrVjNfzE");
बता दे की देश में लॉकडाउन के बाद हजारो की संख्या में बिहार के रहने वाले लोग पैदल और अपने जुगाड़ गाड़ी से ही अपने घर वापस लौट रहे है. इसी हजारो लोगों में ये जगदीश सहनी का भी परिवार शामिल है. जो ऑटो से अपने घर की तरफ चल दिया था. लेकिन हादसे का शिकार हो गए.
function ytoC_RrVjNfzE(){var p = new YT.Player("div_oC_RrVjNfzE", {height: document.getElementById("div_oC_RrVjNfzE").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_oC_RrVjNfzE").offsetWidth,videoId: "oC_RrVjNfzE"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytoC_RrVjNfzE");