जमुई। एस फॉर पाइलेंस के समीप सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को गरीबों के बीच निश्शुल्क खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शारीरिक दूरी का भी पालन किया।
मौके पर मौजूद एसडीपीओ भास्कर रंजन ने लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की। सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व नगर अध्यक्ष संजय सिन्हा, शिवसाईं शक्ति कंस्ट्रक्शन के सुनील कुमार तथा नवजागृति मंच के विशाल राज ने संयुक्त रूप से बताया कि नगर के सफाई अभियान में लगे मजदूर के स्वजनों के अलावा विभिन्न मुहल्ले के करीब 450 लोगों के बीच चावल, आटा, दाल, आलू, तेल, साबुन का वितरण किया गया। दो से तीन दिन के बाद फिर सभी को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा। वार्ड नंबर 13 की पार्षद प्रमिला देवी ने पीपराडीह के पासी टोला एवं मुसहरी टोला में गरीबों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया। वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राहुल कुमार ने बताया कि कई गरीब परिवार को राशन उपलब्ध कराया गया है। इस मौके पर राजू रावत, मुन्ना पासवान, अजय रावत उपस्थित थे।