कोरोना के खिलाफ जंग में आगे आए बाबा रामदेव, 25 करोड़ की मदद का ऐलान

भारत में भी कई लोग कोरोना से संक्रमित है, इसलिए इसे फैलने से रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया है। कोरोना वायरस इस वक्त पूरी दुनिया जंग लग रही है। बड़ी-बड़ी हस्तियां कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री राहत कोष में पैसे दान कर रही हैं। वहीं अब योग गुरू बाबा रामदेव भी कोरोना के खिलाफ की जंग में आगे आए।

योग गुरु रामदेव ने ऐलान किया कि कोरोना के खिलाफ जंग के लिए पतंजलि की ओर से पीएम राहत कोष में 25 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि पतंजलि के सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन भी इस फंड में दान किया जाएगा।

स्वामी रामदेव ने कहा, "पतंजलि कंपनी द्वारा PM CARES फंड में 25 करोड़ का योगदान दिया जाएगा। इसके साथ-साथ पतंजलि और इससे जुड़े अन्य संगठनों में काम करने वालों के एक-एक दिन का वेतन का सहयोग भी फंड में दिया जाएगा।"

बता दें कि इससे पहले अंबानी ग्रुप, टाटा ग्रुप, बॉलीवुड सेलेब्स और क्रिकेटर्स भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना अहम योगादन दे चुके हैं।

अन्य समाचार