इस कारण अमेरिका में बेकाबू हुआ कोरोना वायरस! 1,64,248 लोग हो चुके हैं संक्रमित

इंटरनेट डेस्क। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में खतरनाक कोरोना वायरस के कारण स्थिति काबू से बाहर हो गई है। इस देश में कोरोना वायरस से 164,248 लोग संक्रमित हो गए हैं। ये आंकड़ा तेजी से बढ़ता रहा है। अमेरिका में तीन हजार से अधिक लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है।


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बड़े कदम उठाए जाने के बाद भी संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ा है। अब ट्रंप के अनुसार देश में इस वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा दो लाख तक पहुंच सकता है।
अमेरिका के न्यूयार्क शहर इस वायरस का प्रकोप देखा जा रहा है। यहां पर 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। डिसीज कंट्रोल प्रिवेंशन सेंटर की एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर 40 प्रतिशत कोरोना मरीज की आयु 55 साल से कम है।

माना जा रहा है कि अमेरिका में कोरोना वायरस के बेकाबू होने का कारण लोगों में मोटापे और डायबिटीज है। इन्हीं बीमारियों ने यहां पर कोरोना को और ज्यादा ताकतवर बनाया।

अन्य समाचार