सुबह में लॉकडाउन का नहीं दिखा असर, बरतनी पड़ी सख्ती

औरंगाबाद। लॉकडाउन हुए एक सप्ताह हो गया है। लोग घरों से बेवजह बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस सायरन की आवाज सुन हट जा रहे हैं। सोमवार की सुबह में शहर के कई इलाकों में लॉकडाउन का पालन नहीं करते काफी संख्या में लोग दिखे। सुबह होते ही पुराना शहर स्थित गुलाम सेठ चौक पर काफी संख्या में लोग सब्जी खरीदने के लिए पहुंच गए। देखते-देखते सब्जी के फुटपाथी दुकानदारों एवं खरीदारों की काफी भीड़ लग गई। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस ने पहुंचकर भीड़ को हटवाया। तब जाकर भीड़ समाप्त हुआ। सब्जी के फुटपाथी दुकानदारों को कहा गया कि वे घूम घूम कर सब्जी भेजें। नगर परिषद रोड एवं कसेरा टोली रोड में भी लोग सड़क पर टहलते दिखे। सबसे अधिक विषम परिस्थिति पटवा टोली मोहल्ले की जा रही है, जहां काफी संख्या में बाहर से मजदूरों का अपने घरों पर आगमन हो चुका है। पटवा टोली मोहल्ले के अधिकांश लोग अन्य राज्यों में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं और रात में निजी वाहनों से काफी संख्या में ऐसे लोग पहुंच रहे हैं। जिसके बाद प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों ने तथा क्यूआरटी की टीम ने सख्त रवैया अपनाते हुए सड़क को खाली करवाया। इसी तरह शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक विभिन्न इलाकों की वही स्थिति देखने को मिली अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन, बीडीओ जफर इमाम समेत अन्य पदाधिकारी लगातार भ्रमणशील दिखे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार