मुंबई में कोरोना के चार नए मामले, राज्य में कुल संख्या 230 हुई

पंचकुला के सेक्टर 6 के एक अस्पताल की एक स्टाफ नर्स का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आइसोलेशन में भेजा गया.

One staff nurse of a hospital in Sector 6, Panchkula has tested positive for #COVID19; she is in isolation now: Chief Medical Officer, Panchkula. #Haryana Total number of #COVID19 cases rises to 22 in the state.
राजस्थान में चार और कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए. अब तक राज्य में कुल संख्या 93 हुई.
4 more people test positive for #COVID19 in Rajasthan, overall 93 people have tested positive so far in the state including 17 of the Indian evacuees from Iran
तेलंगाना में अब तक 70 मामले सामने आए
तेलंगाना के मंत्री केटी राव ने कहा कि उन लोगों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है जो तबलीगी जमात में शामिल होने वालों के संपर्क में आए. राज्य में अब तक कोरोना के 70 मामले सामने आए जिनमें से 12 ठीक हो गए हैं.
Across Telangana, there are over 9 lakh migrant workers and we have been able to establish more than 170 camps in Hyderabad, where they have been asked to stay after providing essential commodities: Telangana Minister KT Rama Rao. https://t.co/W0txA8Icq7 pic.twitter.com/xmV5H2flve
कश्मीर डिविजन में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं. इनमें वही लोग हैं जो कि पहले के मरीजों के संपर्क में आए थे.
6 new positive cases confirmed in Kashmir Division. All contacts of previous positive cases. Meanwhile contact tracing continues in both Jammu and Kashmir Divisions: Rohit Kansal, Principal Secretary (Planning), J&K Govt pic.twitter.com/HeFx2HFU2d
कर्नाटक में आज तक कोरोना के 98 मामले सामने आए हैं. इनमें से तीन की मौत हो गई है और 6 को डिसचार्ज किया गया है.
Till date, 98 COVID-19 positive cases have been confirmed including 3 deaths & 6 discharges: Government of Karnataka
पंजाब में कोरोना वायरस के अब तक 41 मामले सामने आए
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलजीत सिंह सिद्धू ने कहा, पंजाब में कोरोना वायरस के 41 मामले सामने आए हैं. जिन 3 लोगों की मौत हुई उन्होंने एहतियात नहीं बरतीं थी. सबसे पहला पेशेंट जो एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग में पकड़ा गया था. वो अब ठीक है और उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है. हम कोई भी कमी नहीं छोड़ रहे हैं.
Total number of Coronavirus cases in the state is 41 including 3 deaths. The states's first COVID19 patient has now fully recovered. We are tracing and testing all connections of all positive patients: Punjab Health Minister BS Sidhu pic.twitter.com/BjjPRgJf2y
महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया आदेश
महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया आदेश, मार्च महीने में 60 प्रतिशत कटेगी मुख्यमंत्री सहित सभी विधायकों और पार्षदों की सैलरी. इसके अलावा ग्रेड A और B अधिकारियों के वेतन में 50% और ग्रेड C के कर्मचारियों के वेतन में 25% की कटौती की जाएगी. ग्रेड D के कर्मचारियों के वेतन में कोई कटौती नहीं होगी.
Salaries of Grade A and B officers will be deducted by 50% and that of Grade C employees, by 25%. No deduction in the salary of Grade D employees: Maharashtra Deputy CM and state Finance Minister Ajit Pawar #Coronavirus https://t.co/lT02KFzoAT
10 लोगों ने जमात के कार्यक्रम में भाग लिया था
अंडमान निकोबार के 10 लोगों ने दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लिया था. इनमें से 9 को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
9 out of the 10 people who tested positive for #Coronavirus in Andaman & Nicobar, had attended Tablighi Jamaat event at Markaz, Nizamuddin in Delhi. Wife of one of these people later tested positive: Abhijit Roy, Dy Director Heath and Nodal Officer, COVID 19 in Andaman & Nicobar https://t.co/RBWT2fdR6o
प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर ने COVID19 से लड़ाने के लिए महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान दिया.
Legendary singer Lata Mangeshkar donates Rs 25 Lakh to Chief Ministers Relief Fund, Maharashtra for the fight against #COVID19 (file pic) pic.twitter.com/Ok2fQGDp1x
जरूरतमंदों के लिए भोजन
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, दिल्ली में सारे मजदूर लोगों का हाल बुरा हो रहा है. सरकार के काम करने के अलावा हम सोचते हैं कि हमें भी कुछ करना चाहिए. इसीलिए भारत सेवाश्रम संघ के साथ मिलकर मदद कर रहा हूं. जो भी मदद बनती है हम करते हैं.
# Delhi: Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury helps in preparing food and distributing it among the needy people, at a community kitchen, amid #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/K45VVXNgA0
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 17 नए मामले
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 40 हुई.
17 new #COVID19 positive cases have been detected in the state since 9 PM last night making the total to 40: Director, Health & Family Welfare, Andhra Pradesh pic.twitter.com/eonmpzGA6y
भोजन वितरण केंद्र 500 से बढ़ाकर 2500 किए जाएँगे
खाना बांटने वाले सेंटरों की संख्या 500 से बढ़ाकर 2500 करने का निर्णय लिया गया है ताकि सामाजिक दूरी का ढंग से पालन किया जा सके. होम क्वारंटीन पर सख्ती से नजर रखी जा रही है. होम क्वारंटीन के लिए 20,000 से अधिक घरों की पहचान की गई है.
Administration needs to continue awareness programs about social distancing.Information,education and communication activities need to be intensified on ground. Social distancing norms have to be ingrained in one & all:Lt Governor Anil Baijal after meeting with Delhi CM #COVID19 https://t.co/llyBhTkxxG
मुंबई में कोरोना के चार नए मामले
मुंबई में कोरोना के चार और पुणे में एक नया मामला सामने आया. राज्य में कुल मामलों की संख्या 230 हुई.
#Update: 4 new Coronavirus positive cases in Mumbai and 1 in Pune; Total number of positive cases in the state rises to 230: Maharashtra Health Department https://t.co/2jkaOvaCqU
इंदौर में कोरोना के 17 नए मामले
मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले बड़ते ही जा रहे है. इंदौर में कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए है. राज्य में मामलों की कुल संख्या 66 हुई.
सैनिटाइजेशन ड्राइव में शामिल हुए पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी
Puducherry Chief Minister V. Narayanasamy today took part in a disinfection drive in Kamaraj Nagar. #COVID19 pic.twitter.com/F6ojLh1fKC
गुजरात में कोरोना के दो नए पॉजिटिव मामले
गुजरात में कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. एक अहमदाबाद के 55 वर्षीय व्यक्ति और दूसरी गांधीनगर की एक महिला है. गुजरात में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 73 हो गई है.
पश्चिम बंगाल में नॉर्थ बंगाल के मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें पीपीई की जगह रेनकोट और सनग्लास दिए गए .
We met MSVP(medical superintendent cum vice principal) who told us there's no supply of PPEs&a requisition has been sent. When we pressurised him,he told us to not come for duty. We were given a packet of raincoat&sunglasses. They told us to wash raincoat&reuse: Dr Shahriar Alam https://t.co/C1j1h1j50w pic.twitter.com/TOonHetvMZ
सीएम केजरीवाल के घर हाई-लेबल मीटिंग
कोरोना वायरस और निजामुद्दीन के मुद्दे को लेकर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के आवास पर एक उच्च-स्तरीय बैठक चल रही है. जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत अन्य अधिकारी मौजूद हैं.
मरकज बिल्डिंग में मौजूद 24 लोगों का कोरोना पॉजिटिव
निजामुद्दीन की मरकज बिल्डिंग में मौजूद लोगों में से अब तक 24 को कोरोना संक्रमित पाया गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मरकज बिल्डिंग में लगभग 1500 लोग थे जिनमें से लगभग 334 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है और बाकी को क्वैरंटीन में रखा जाएगा.
24 people who were present at the Markaz building, Nizamuddin have tested positive for #Coronavirus, so far: Satyendar Jain, Delhi Health Minister pic.twitter.com/sUBO1PezeH
कर्नाटक के मैंगलोर में दोपहर तीन बजे तक लॉकडाउन से राहत दी गई है.
Karnataka: People in Mangaluru buy essential commodities as lockdown has been relaxed till 3pm today. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/DlDArajGno
निजामुद्दीन में टीम को सैनिटाइज के लिए बुलाया गया
निजामुद्दीन में साउथ दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की टीम को पूरे इलाके को सैनिटाइज करने के लिए बुलाया गया है. यहां से लोगों को अब भी अस्पतालों में भेजा जा रहा है.
#UPDATE: A team of South Municipal Corporation of Delhi has been called to sanitise the entire area. The medical team and admn present at the spot are allowing people to be shifted to hospitals only after noting down their name, address, contact number&date of their arrival here. https://t.co/kMKsRs7RyI
निजामुद्दीन मरकज बिल्डिंग के पास ड्रोन से की जा रही निगरानी.
Delhi: Monitoring being done in the area around Markaz building, Nizamuddin with the help of a drone. #Coronavirus https://t.co/NYjKUztr4F pic.twitter.com/Hk1W5k9j7v
स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेश में रहने के लिए कहा था
छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक 35 साल के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. तमिलनाडु से लौटने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेश में रहने के लिए कहा था. हालांकि उसमें कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए थे.
Chhattisgarh: A 35-yr-old man from Tagapani, Dhamtari, who was put under isolation home by the health dept after his return from Tamil Nadu, commits suicide. He had no symptoms relating to Coronavirus. Police says, "Reason for suicide unknown. A year ago, he lost his wife & son."
राजस्थान में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 83 हुई
राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 83 पहुंच गई है. पिछले दिनों ईरान से निकाले गये 7 लोग करोना पॉजिटिव पाये गए है.
7 people, who were evacuated from Iran, have tested positive for #Coronavirus. The total number of positive cases in the state rises to 83: Rajasthan Additional Chief Secretary (Health) Rohit Kumar Singh
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में सब इंस्पेक्टर मारुति शंकर ने लोगों में महामारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कोरोना वायरस के चित्र वाले घोड़े पर सवारी की.
Andhra Pradesh: Sub Inspector Maruti Sankar, Peapally Mandal, Kurnool district rides a horse painted with images of #COVID19 virus, to create awareness among the public about the pandemic pic.twitter.com/xIFsktWahG
राजस्थान में कोरोना के चार नए मामले सामने आए
राजस्थान में कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए हैं. इनमें से एक दुबई से लौटने वाला 44 साल का शख्स है जो कि झुंझुनू का रहने वाला है. राज्य में कुल मामले 76 हो गए हैं.
4 new Coronavirus cases reported- a 44-yr-old man from Jhunjhunu with travel history to Dubai, a 17-yr-old girl from Ajmer & a 65-yr-old man from Dungarpur, both are contacts of an earlier positive case & a 60 yr-old man from Jaipur; Total no.of cases is 76: Rajasthan Health Dept
मरकज से 860 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया
दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग की मदद से निजामुद्दीन मरकज से 860 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है. लगभग 300 और लोगों को कराया जाना बाकी है.
With the help of the Health Department around 860 people have been shifted from Markaz building, Nizamuddin to hospitals. Around 300 more people are yet to be evacuated: Delhi Police sources #Coronavirus pic.twitter.com/fnLMwRRKS9
नोए़डा सेक्टर 135 की सीजफायर कंपनी सील
नोए़डा के सेक्टर 135 की सीजफायर कंपनी को सील कर दिया है. बता दें कंपनी से संबंधित 16 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए. इनमें से एक मुंबई, दो पुणे और दो बुलढाणा से हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 225 हुई.
5 fresh Coronavirus cases (1-Mumbai, 2-Pune and 2- Buldhana) in Maharashtra; Total number of positive cases in the state rises to 225: Maharashtra Health Department
ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण को COVID-19 महामारी के लिए गौतम बुद्ध नगर का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है.
Narendra Bhooshan, the CEO of the Greater Noida Industrial Development Authority (GNIDA) has been appointed the Officer In-charge for Gautam Budh Nagar for the efforts with regard to COVID-19 pandemic.
कोरोना हेल्प सेंटर को जानकारी देने पर हत्या
बिहार में सीतामढ़ी के माधौल गांव में दो लोंगों को पीट- पीटकर मार डाला. मृतकों ने कोरोना हेल्प सेंटर को यह जानकारी दे दी थी कि कुछ लोग महाराष्ट्र से लौटकर आए हैं. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
Bihar: A man was beaten to death by 2 people, who had returned from Maharashtra, & their families y'day in Sitamarhi's Madhaul village. The deceased had informed Corona help center about their return which had allegedly angered families of the 2 people.7 people have been arrested
तिरुवनंतपुरम में 68 साल के कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत
केरल के तिरुवनंतपुरम में 68 साल के कोरोना पॉजिटिव मरीज की आज सुबह मौत हो गई. किडनी फेल होने से हुई मौत.
A 68-year-old man who had been tested positive for #Coronavirus passed away early morning today. He suffered kidney failure: Medical Superintendent, Government Medical College, Thiruvananthapuram #Kerala
इस महामारी को जल्द परास्त कर हम खुली हवा में सांस लेंगे
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि मैं ऐसे राज्य का मुख्यमंत्री हूं जहां की जनता में इतना संयम और अनुशासन है. राज्य में लॉक डाउन के लिए हमारी पुलिस को बल का सहारा नहीं लेना पड़ा. मुझे उम्मीद है कि इस महामारी को जल्द ही परास्त कर हम खुली हवा में सांस लेंगे.
अंडमान निकोबार में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव
अंडमान निकोबार में कोरोना वायरस के 33 संदिग्ध मिले थे. इनमें से एक की ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई. अब तक यहां कुल 10 केस समाने आए हैं.
The designated laboratory for #COVID19 in Andaman & Nicobar,RMRC-ICMR,Dollygunj has tested 33 suspected cases on March 29, out of which only 1 was found positive. The total number of cases found positive is 10 out of 99 samples tested till date: Andaman & Nicobar administration pic.twitter.com/ttmcV82D3q
बेंगलुरु पुलिस ने जब्त किए 12 हजार नकली ए-95 मास्क.
Karnataka: Bengaluru Central Crime Branch (CCB) has seized 12,000 fake N95 masks; further investigation underway pic.twitter.com/gk1idnYTC0
मरकज के लोगों को लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल ले जाया गया
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से बसों में बिठाए गए लोग लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंचे. ये सभी लोग देशभर में जारी लॉकडाउन का उल्लंघन कर मरकज में एक धार्मिक सभा में भाग लेने के लिए इकट्ठा हुए थे. इनमें से अधिकतर लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
ट्रांसजेंडर कम्युनिटी जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन
गुजरात के सूरत में ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के लोगों ने देशभर में जारी लॉक डाउन के बीच जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा.
Gujarat: A group of around 150 members of the transgender community in Surat has been distributing food kits - consisting of rice, flour, oil, tea leaves, sugar among other things - among the residents of slum areas of the city and other needy people amid #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/q2LalwqY7v
मुंबई के दादर की सब्जी मंडी में फल और सब्जी खरीदने जुटे लोग
Mumbai: People flock to Kranti Singh Nanapatil Mandi in Dadar, to purchase fruits and vegetables amid #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/1ncCpNGWEz
खुद को गांव के बाहर किया सेल्फ-क्वॉरन्टीन
ओडिशा के कालाहांडी में पिपलगुडा के 12 प्रवासी मजदूर जो केरल से लौटे थे उन्होंने खुद को गांव के बाहर ही सेल्फ-क्वॉरन्टीन कर लिया. लौटने के बाद वे # COVID19 परीक्षण के लिए अस्पताल गए जहां उनका टेस्ट निगेटिव आया, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को बाहर रहने का फैसला किया.
Odisha: 12 migrant workers from Pipalguda in Kalahandi who had returned from Kerala have self-quarantined themselves outside the village. After returning they went to hospital for #COVID19 test & they tested negative. But they decided to stay outside as a precautionary measure. pic.twitter.com/1tNoCECKv1
लॉकडाउन: असम सरकार ने 72 लाख परिवारों के लिए की विशेष पैकेज की घोषणा
देशव्यापी लॉकडाउन से असम में भारी संख्या में लोगों के बेरोजगार होने की आशंका के चलते राज्य सरकार ने 72 लाख परिवारों के लिए एक विशेष पैकेज की घोषणा की है. सरकार ने एक बैठक में निर्णय लिया कि बंद लागू होने के बावजूद तटबंध निर्माण, चाय बागान में कामकाज और खेती एक अप्रैल से शुरू की जाएगी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि निर्माण कार्य से जुड़े कुल दो लाख 78 हजार पंजीकृत मजदूर और सभी परिवार जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के दायरे में नहीं आते हैं उन्हें सरकार से एक हजार रुपये की एकमुश्त सहायता मिलेगी.
देश में COVID-19 के 227 नए मामले, एक दिन में सबसे ज्यादा केस
निजामुद्दीन धार्मिक सभा में भाग लेने वाले लोगों के लिए तुरंत COVID19 टेस्ट के आदेश
उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने 18 जिलों के सीनियर पुलिस अधिकारियों को एक आदेश जारी किया है कि वे दिल्ली के निजामुद्दीन में एक धार्मिक सभा में भाग लेने वाले लोगों के लिए तुरंत COVID19 टेस्ट करवाने की व्यवस्था करें. और उन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराएं, जिनका टेस्ट पॉजिटिव आए.
हिमाचल: क्वॉरेंटीन किए गए लोगों पर नजर रखने के लिए मोबाइल ऐप
हिमाचल प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने 'कोरोना मुक्त हिमाचल' नामक एक मोबाइल ऐप डेवलप किया है, जो घर में क्वॉरेंटीन किए गए लोगों पर नजर रखने और निगरानी करने के लिए बनाया गया है.
इटली में 12 अप्रैल तक बढ़ाया गया लोकडाउन
समाचार एजेंसी AFP ने एक मंत्री के हवाले से बताया है कि इटली की सरकार ने 'कम से कम' 12 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है.
राजस्थान: अलवर में एक, जयपुर में आठ नए मामले
रोहित सिंह, राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव बताया कि जयपुर में आठ और COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए. ये सभी ऐसे व्यक्ति के परिवार के सदस्य हैं जो पहले से ही पॉजिटिव हैं. फिलीपींस की यात्रा करने वाले अलवर के एक व्यक्ति का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है.
केरल में 5 लोग इलाज के बाद ठीक हुए
केरल में इटली से लौटे एक परिवार के तीन सदस्य और उनके दो करीबी रिश्तेदारों को COVID19 पॉजिटिव पाया गया था. इलाज के बाद उन्हें 30 मार्च को पठनमथिट्टा जनरल हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई.
छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8 हुई
एनएम नागरकर, निदेशक, रायपुर एम्स ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कोरबा के एक निवासी में कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इससे छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8 हो गई है.
निजामुद्दीन में बसों पर सवार हुए लोगों का चेकअप किया जाएगा
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में बसों में सवार लोगों को चेकअप के लिए विभिन्न अस्पतालों में ले जाया जाएगा. मरकज में एक धार्मिक सभा आयोजित की गई, जिसमें लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया और सभा में भाग लेने वालों में कई COVID19 पॉजिटिव मामले पाए गए.
निजामुद्दीन मरकज गए 6 की तेलांगना में मौत,200 लोग दिल्ली में भर्ती
दुनिया भर में मशहूर और दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी मरकज में पहुंचे 6 लोगों की मौत तेलंगाना में हो गई है. ये जानकारी तेलंगाना सीएम ऑफिस ने दी है. सीएम ऑफिस के हवाले से कहा गया है कि मरकज गए कुछ लोगों में कोविड-19 का संक्रमण हुआ है. इसके साथ ही मरकज में हिस्सा लेने वाले 200 लोगों को दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती किया गया है. दिल्ली सरकार ने इस मामले में FIR कराने की भी बात कही है. इससे पहले मरकजे में गए दो बुजुर्गों की मौत हो चुकी है.
केरल में 91 और 88 उम्र के दो मरीज ठीक हुए
केरल सरकार ने बताया, "कोट्टायम में सरकारी मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से दो कोरोनोवायरस मरीजों को छुट्टी दे दी गई. वे 91 और 88 वर्ष की आयु के थे यह मेडिकल कर्मचारियों के समर्पण और विशेषज्ञता के साथ-साथ केरल सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की ताकत का प्रमाण है. हम होंगे कामयाब"
देश में COVID-19 के 227 नए मामले, एक दिन में सबसे ज्यादा केस
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में COVID19 के 227 मामले सामने आए हैं. ये एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है. भारत में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1251 हो गई है. इनमें 1117 सक्रिय मामलों सहित, 102 ठीक हो गए / छुट्टी दे दी गई / पलायन कर गए और 32 मौतें शामिल हैं.
दिल्लीः JLN स्टेडियम को क्वारंटीन सेंटर के लिए इस्तेमाल करने को मंजूरी
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शहर के मुख्य स्टेडियम जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम को covid-19 से संक्रमण की स्थिति में क्वारंटीन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल की इजाजत दे दी है.
दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस के 7,55,590 से ज्यादा कन्फर्म केस
नोवेल कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर में 36,210 से ज्यादा मौत
COVID-19 से इटली में अब तक 11,590 से ज्यादा लोगों की गई जान
अमेरिका में करीब 3000 मौतें, 1,59,000 से ज्यादा लोग संक्रमित
भारत में 1251 कन्फर्म केस, 32 की मौत, 101 ठीक हुए

अन्य समाचार