कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉगडाउन किया गया है. इधर बिहार सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर सामने आई है. बिजली कंपनियां ने कहा है कि बिजली बिल नहीं जमा करने पर उनके कनेक्शन नहीं काटेगी. कंपनी ने बिजली बिल का मैसेज भेजने के दौरान कनेक्शन काटने वाले ऑपशन को कंपनियों ने फिलहाल हटा लिया है. आपको बता दें कि बिहार में करीब 1 करोड़ 60 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को घर-घऱ भेजना संभव नहीं है.
बिजली कंपनियां मैसेज और ईमेल के द्वारा बिजली बिल भेज रही है. लेकिन तय समय में भुगतान नहीं होने पर कनेक्शन काटना संभव नहीं है. कोराना वायरस को लेकर लोगों को एक दूसरे के बीच में दूरी बना कर रखने की बात कही जा रही है. ऐसे में कैसे कोई बिजली बिल जमा करने जा सकते हैं. मीटर रीड करने में भी कोरोना वायरस होने का शक हो सकता है. सरकार ने बिजली को लेकर कहा है कि किसी का बिजली बिल नहीं काटा जाएगा.
कोरोना वायरस के कहर के बीच में पूरे देश में लॉकडाउन की गई है. अब बिलजली विभाग ने भी एक अच्छी पहल की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि औसतन बिजली बिल देने की बात कही है. इसको लेकर बिजली कंपनियों की तरफ से लोगों को मैसेज भेजा जा रहा है.