लॉकडाउन के बीच करंट की चपेट में आने से दो की मौत, पटना और नालंदा में हुए हादसे

पटना, जेएनएन। बिहार की राजधानी पटना और नालंदा में मंगलवार को करंट की चपेट में आने से दो की मौत हो गई। नालंदा में जहां 11 हज़ार वोल्ट के बिजली के तार पर पैर पड़ जाने से एक 15 वर्षीय छात्रा प्रीति कुमारी ने दम तोड़ दिया तो पटना में 23 वर्षीय युवक दीपक कुमार बिजली के पोल के तार की चपेट में गया।

पेड़ से सहजन काटने के दौरान हुआ हादसा
बताया जाता है कि खगौल थाना क्षेत्र के नेऊरा रोड जमालुद्दीचक का रहने वाला दीपक कुमार जिम संचालक था। मंगलवार की सुबह वह घर से 100 मीटर दूर स्थित पेट्रोल पंप के पास लगे पेड़ से सहजन तोड़ने गया था। पेड़ पर चढ़ने के दौरान एक डाल टूटकर बगल में लगे बिजली के खंभे के ऊपर जा गिरी। जिसकी चपेट में दीपक आ गया। बाद में स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसने दम तोड़ दिया। दीपक की मौत के बाद स्वजन उसे घर ले आए। इसी बीच किसी ने कहा कि दीपक की सांसें चल रही हैं। जिंदा होने की उम्मीद लगाए स्वजन फिर दीपक को एम्स ले आए। यहां भी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तार पर पड़ा पैर, घटनास्थल पर तोड़ा दम
गिरियक थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में रंजीत मिस्त्री की 15 वर्षीया पुत्री प्रीति कुमारी की मौत करंट लगने से हो गई। मंगलवार की सुबह वह अपने खेत से खीरा तोड़ने गई थी। खेत में ही 11 हज़ार वोल्ट के बिजली का तार टूटकर गिरा था। किशोरी का पैर अनजाने में करंट प्रवाहित उस तार पर पड़ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसने छटपटा कर दम तोड़ दिया। ग्रामीण इसे सरासर बिजली विभाग की लापरवाही मान रहे हैं और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रखंड में कई अन्य जगहों पर तार जर्जर हैं। जिनकी समय पर मरम्मत नहीं की गई तो और भी अनहोनी हो सकती है। घटनास्थल पर थानाध्यक्ष या प्रभा कुमारी दल बल के साथ पहुंच गई हैं, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

अन्य समाचार