महामारी बने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया । इसी के साथ प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए सभी देशवासियों से प्रधानमंत्री सहायाता कोष में कोरोना के खिलाफ जंग में दान देने की भी अपील की । प्रधानमंत्री की अपील पर देश के लगभग हर बड़े क्षेत्र के दिग्गजों ने आगे बढ़कर कोविड-19 से निपटने में अपना योगदान दिया । और अब कोरोना वायरस से निपटने के लिए आलिया भट्ट ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है । आलिया भट्ट ने पीएम केयर फंड और महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में अपना योगदान दिया ।
आलिया भट्ट ने बढ़ाया मदद का हाथ
हालांकि, आलिया ने राहत कोष मे अपनी ओर से कितना दान दिया है इसका खुलासा उन्होंने अपनी पोस्ट में नहीं किया है । कहा जा रहा है कि, उन्होंने गुप्त रूप से अपना दान दिया है । बता दें कि कोरोना वायरस की महामारी से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है । कोविड-19 की वजह से करोड़ों लोगों की स्वास्थ्य और आर्थिक सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौतियां उत्पन्न हो गई हैं । भारत भी इस महामारी से लड़ रहा है । इस आपातकाल के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्य सरकारों ने सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष के गठन की घोषणा की । वहीं कोरोना वायरस से देश को बचाने के लिए इस समय बॉलीवुड साथ मिलकर काम कर रहा है ।
आलिया के अलावा पीएम-केयर्स फंड में अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रूपये, ॠतिक रोशन ने 20 लाख् रु, कपिल शर्मा ने 50 लाख रु, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 3 करोड़ रूपये, कार्तिक आर्यन ने 1 करोड़ रूपये, दिलजीत दोसांझ, शिल्पा शेट्टी, कैटरीना कैफ़, विकी कौशल, भूषण कुमार, राजकुमार राव सहित कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने इस नेक काम में अपना योगदान दिया है ।