दूरदर्शन पर रामायण फिर से प्रसारित की जा रही है और इसे पहले की तरह ही दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है. जिसके बाद से दर्शक एक बार फिर से अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को राम और सीता के रूप में देखकर खुश हैं. इन दोनों सितारों की इमेज आज भी राम और सीता की तरह ही है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में जिन्होंने धार्मिक किरदार निभाकर छोटे पर्दे पर पहचान बनाई -
1. दारा सिंह -
Courtesy
रामायण में राम और सीता के किरदार के साथ ही हनुमान का किरदार निभाने वाले एक्टर दारा सिंह भी खूब चर्चित हुए. दारा सिंह पहलवान थे जिस वजह से उनकी लंबी-चौड़ी कद-काठी की वजह से उन्हें यह किरदार ऑफर हुआ. दारा सिंह ने हनुमान का किरदार बखूबी निभाया और इसके लिए उन्होंने काफी फीस चार्ज की थी. ख़बरों की माने तो हनुमान के किरदार के लिए दारा सिंह ने 30 से 33 लाख रूपए लिए थे.
2. अरविंद त्रिवेदी -
Courtesy
अरविंद ने भी रामायण का अहम किरदार निभाया था. बता दें अरविंद त्रिवेदी ने रावण का किरदार निभाया था. इस किरदार ने उनकी जिंदगी में ऐसी छाप छोड़ी की लोग उन्हें रावण ही समझने लगे थे.
3. पूजा बोस -
Courtesy
पूजा ने 'देवों के देव' महादेव सीरियल में पार्वती का किरदार निभाया था. जिसके लिए उन्हें काफी पसंद किया गया और लोग उन्हें पार्वती की समझने लगे थे.
4. ग्रेसी सिंह -
Courtesy
ग्रेसी ने टीवी शो 'संतोषी मां' में माता संतोषी का किरदार निभाया. इस शो में वह लाल साड़ी पहने, गहने पहले संतोषी मां की तरह की नजर आती हैं.
5. सौरभ पांडे -
Courtesy
'सूर्यपुत्र कर्ण' में कृष्णा का किरदार सौरभ ने निभाया था. जिसके लिए उन्हें काफी पसंद किया गया.
6. मौनी रॉय -
Courtesy
'देवों के देव महादेव' में सती का किरदार निभाने के बाद से मौनी की फैन फॉलो इंग अच्छी खासी हो गई थी. इस शो के बाद से सभी उन्हें माता सती ही बुलाने लगे थे.
7. सोनारिका भदौरिया -
Courtesy
'देवों के देव महादेव' में निभाया पार्वती का किरदार सोनारिका की पहचान बन चुका है. इस शो में उन्हें काफी पसंद किया गया.
8. मदिराक्षी मुंडले -
Courtesy
टीवी शो 'सिया के राम' में सीता का किरदार निभाकर मदिराक्षी फेमस हुई थीं.
9. मोहित रैना -
Courtesy
'देवों के देव महादेव' में जब सभी ने मोहित को शिव के रूप में देखा तो सभी मंत्रमुग्ध रह गए.
10. आशीष शर्मा -
Courtesy
'सिया के राम' में राम का किरदार निभाने वाले आशीष को इस शो के बाद काफी पॉपुलैरिटी मिली.
11. सौरभ राज जैन -
Courtesy
सौरभ ने 'महाभारत' में कृष्णा का किरदार निभाया था. जिसके लिए उन्हें काफी पसंद किया गया.