वैशाली, जेएनएन। चोरी और सीना जोरी। ये लाइन तो आपने सुनी ही होगी। बिहार के वैशाली में ऐसा ही एक मामला सोमवार की रात हुआ। महुआ थाना क्षेत्र के मधौल चौक पर स्थित एक घर में चोरी की नीयत से घुसे अपराधियों पर भवन स्वामी के 18 साल के बेटे की नजर पड़ गई। उसने विरोध किया तो चोरों ने उसके सिर पर धारदार हथियार से कई वारकर दिए। शोर-शराबा होने पर चोर घर से भागने लगे तो बाहर एकत्रित भीड़ ने उन्हें दबोच लिया। इधर, घायल को इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गोलू कुमार (18) के रूप में हुई है। जबकि आरोपित महुआ का संदीप तिवारी है।
महुआ थाना क्षेत्र के मधौल चौक पर विनोद सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। रोज की तरह सोमवार की रात घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। बताया जाता है कि देर रात करीब दो बजे घर के अंदर दो की संख्या में चोर घुस गए। उन्होंने कमरों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। इसी बीच आलमारी खुलने की आवाज सुनकर विनोद सिंह के बेटे गोलू कुमार की नींद टूट गई। उसने चोरी का विरोध करते हुए शोर करना शुरू कर दिया। इससे तैश में आकर चोरों ने धारदार हथियार से गोलू के सिर में कई वार कर दिए।
इधर, गोलू के चिल्लाने से स्वजन और आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इस बीच भाग रहे चोर को लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया। इस दौरान उसकी जमकर पिटाई की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित महुआ निवासी संदीप तिवारी को लोगों लोगों के चंगुल से छुड़ाकर अपने कब्जे में ले लिया। इधर, गंभीर रूप से घायल गोलू कुमार को स्वजन बेहतर इलाज के लिए पटना लेकर आने लगे। इसी दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। गोलू की मौत से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।