कोरोना वायरस के चलते लगातार सरकार जनता से अपील कर रही है कि वे आपस में दूरी बनाकर हैं कोराना पॉजिटिव आइसोलेशन में भर्ती हो और खुद की समाज की और अपने घर की सुरक्षा करें । देश के नागरिक होने के नाते यह जिम्मेवारी समझे और अपने देश को बचाएं।
बिहार से एक बड़ा मसला सामने आया है । आपको यह जानकर हैरानी होगी कि को रोना पॉजिटिव होने की खबर देने का मामला एक शख्स को इतना भारी पड़ा उसे जान से हाथ धोना पड़ा।
महाराष्ट्र से 2 लोग सीतामढ़ी के गांव रुन्नीसैदपुर पहुंचे। गांव के ही एक युवक बबलू ने उन दोनों व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी और हेल्पलाइन नंबर पर फोन भी कर सरकार को आगाह किया। बता दे कि सरकार लगातार जनता से यह भी अपील कर रही है कि कोरोनावायरस को लेकर जागरूकता फैलाया जाए लेकिन यह कर्तव्य का पालन करना गांव के बबलू को महंगा पड़ गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों संदिग्धों का सैंपल लिया। जब इसकी जानकारी दोनों महाराष्ट्र के आए हुए लोगों को मालूम चला तो उसने गुस्से में बबलू की जान ले ली इसके बाद यह मामला पुलिस में दर्ज हुआ पुलिस ने इस मामले में 7 लोगो को हिरा-सत में लिया है।
Source: https://www.abplive.com/news/states/bihar-man-was-beaten-to-death-as-he-informed-about-corona-suspect-1338845