अरवल : कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के तहत जरूरतमंद लोगों के बीच में जिला प्रशासन की देखरेख में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। परासी पंचायत के महादेव बिगहा सहित कई गांव में जरूरतमंद लोगों को जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी एवं अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोगों के बीच में खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई।
इतना ही नहीं डीएम ने स्थानीय गोदानी सिंह कॉलेज से इस जिले में पहुंचे बड़ी संख्या में लोगों को उनके गंतव्य स्थानों पर भेजा। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सतर्कता बरतने के लिए आह्वान किया। इसके तहत साबुन से हाथ धोने के बाद ही मुंह, नाक तथा आंख को छूने के लिए हिदायत दी गई। साथ ही सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए बताया गया। उन्होंने लॉक डाउन के नियमों का अनुपालन करने के लिए सभी लोगों को आह्वान किया।
यत्र तत्र थुकने वाले लोगों के विरूद्ध करें कार्रवाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस