बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज को कराया गया खाली अब 860 लोगों को निकालकर अस्पतालों में पहुंचाया गया

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज को कराया गया खाली अब 860 लोगों को निकालकर अस्पतालों में पहुंचाया गया

कोरोना वायरस के संदिग्ध पाए जाने के बाद दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज को खाली करा दिया गया है। मरकज से अब तक कुल 860 लोगों को निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया जा चुका है। खबरों के मुताबिक, 1 मार्चऔर 14 मार्च के बीच 1,400 लोग यहां रुके हुए थे।
खबरों के मुताबिक, 1 मार्च और 14 मार्च के के बीच मरकज में 1,400 लोग रुके हुए थे। बीते सोमवार को निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले 6 लोगों की तेलंगाना में कोरोना वायरस से मौत हो गई। इस बात की पुष्टि तेलंगाना सीएम के दफ्तर ने की है। document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; setTimeout(function() { document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; }, 5000); DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Navajivan

अन्य समाचार