Patna Lockdown दो दर्जन होटल बनाए जाएंगे क्वारंटाइन सेंटर, सरकारी भवनों को भी किया चिह्नित

पटना, जेएनएन। राजधानी के दो दर्जन होटलों को क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए प्रशासन के स्तर पर चिह्नित कर दिया गया है। आज इन होटलों के प्रबंधन के साथ बैठक कर नामों की सूची जारी की जाएगी। होटलों के साथ ही जिला अतिथिगृह, बामेती, वाल्मी, यूथ क्लब, यूनिवर्सिटी हॉस्टल, रेलवे गेस्ट हाउस बीएसएनएल गेस्ट हाउस जैसे सरकारी भवनों में भी क्वारंटाइन सेंटर बनाया जाएगा।

भोजन की भी रहेगी व्यवस्था
सभी केंद्रों में भोजन एवं ठहरने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिलाधिकारी कुमार रवि ने यह जानकारी दी। बताया गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के लिए जिला स्तरीय कोषांग के अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में कई आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं।
डाटा किया जा रहा अपलोड
डीएम ने कहा कि सोमवार तक होम क्वारंटाइन व्यक्तियों की संख्या है 3843 हो गई है। इसमें विदेश यात्रा से आने वाले 937 हैं। इस संबंध में सभी प्रखंड एवं नगर निकायों से प्राप्त डाटा का सत्यापन और मॉनिटरिंग की जा रही है। सरकार द्वारा विकसित किए गए एप से भी सूची का सत्यापन कराया जा रहा है। अद्यतन डाटा की अपलोडिंग आपदा प्रबंधन विभाग की वेबसाइट पर किया जा रहा है।
मजदूरों की पहचान कर राहत केंद्रों में रखने का निर्देश
जिलाधिकारी ने जिले के सभी श्रम अधीक्षकों को श्रमिकों का सर्वे करने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया है। कहा गया है कि श्रमिकों की पहचान ऐर सत्यापन कर आवश्यकतानुसार नजदीक के आपदा राहत केंद्रों में में पहुंचा दिया जाए। इसके साथ ही श्रमिकों के संबंध में अद्यतन जानकारी समय-समय पर जिला नियंत्रण कक्ष को दिया जाए। जिलाधिकारी ने आपदा घोषित होने के उपरांत भी कोषांगों में प्रतिनियुक्त कई अधिकारी एवं कर्मियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई है। कहा कि यह अनुशासनहीनता और लापरवाही का सूचक है। ऐसे अधिकारी एवं कर्मी को चिह्नित कर सूचित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है। अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करने को कहा गया है।
10 आटा मिलों और 71 दुकानों पर हुई छापेमारी
कालाबाजारी एवं जमाखोरी की शिकायतें मिलने के बाद पटना अनुभाजन क्षेत्र में 10 आटा मिलों और 71 खुदरा किराना दुकानों पर छापे मारे गए। इन दुकानों की जांच की गई। इन प्रतिषठानों में 29 वैसे भी थे, जिनकी शिकायत आपूर्ति संबंधित कोषांग में दूरभाष पर प्राप्त हुई थी। उन सभी प्रतिष्ठानों की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की गई।

अन्य समाचार