गायत्री परिवार के सदस्य बनेंगे कोरोना वारियर्स
पीएम मोदी ने गायत्री परिवार के प्रमुख से सहयोग
देश भर में पांच हजार हैं प्रज्ञा संस्थानों
नई दिल्ली : दुनिया भर में कोरोना से निपटने के प्रयास जारी हैं । भारत भी इसमें पीछे नहीं है, देश में कोरोना से निपटने में तमाम डॉक्टर्स, वैज्ञानिक, प्रदेश सरकारें और तमाम संस्थाएं अपने अपने तरीके से हालात से निपटने में सहयोग कर रही हैं। अब इसमें एक नाम और जुड़ गया है। गायत्री परिवार, जी हां गायत्री परिवार के सदस्य अब कोरोना वारियर्स की भूमिका में कोरोना से निपटने में अपना सहयोग देने में जुट गये हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गायत्री परिवार प्रमुख प्रणव पण्ड्या से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की और उनसे कोरोना वायरस के बारे में जागरुकता फैलाने में मदद करने का अनुरोध किया। मोदी ने उनसे कहा, ''आप स्वयं एक फिजिशियन भी हैं और आप वैज्ञानिक तरीके से इस बीमारी से बचने के लिए जनमानस को अवगत करा सकते हैं।'' प्रधानमंत्री ने योग गुरु रामदेव, श्री श्री रविशंकर और जग्गी वासुदेव समेत धार्मिक नेताओं के साथ कोरोना वायरस पर चर्चा के तहत पण्ड्या से बात की।
पण्ड्या ने प्रधानमंत्री को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। पण्ड्या ने मोदी को देशभर में फैले गायत्री परिवार के पांच हजार से अधिक प्रज्ञा संस्थानों द्वारा लोगों को भोजन के पैकेट पहुंचाए जाने तथा मुख्यमंत्री राहत कोष एवं प्रधानमंत्री राहत कोष में आर्थिक रूप से किये जा रहे सहयोग से अवगत कराया।
इसे भी पढें
BSNL उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, 20 अप्रैल तक नहीं बंद होंगे प्री-पेड सिम
कोरोना लॉकडाउन : मुद्दत से आरज़ू थी के फुर्सत मिले.
गायत्री परिवार के देश भर में पांच हजार प्रज्ञा संस्थान देश भर में अध्यात्म की ज्योति फैलाने में लगे हुए हैं। अब इनसे जुड़े सदस्य भी कोरोना से निपटने में सहयोग करेंगें, और लोगों को जागरूक करेंगे।