कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में लापरवाही बरतने के आरोप में गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा के डीएम ब्रजेश नारायण सिंह को हटा दिया गया है.
उनकी जगह सुहास एलवाई को नोएडा का नया डीएम बनाया गया है. बीएन सिंह को लखनऊ में राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या सबसे ज़्यादा है.
सोमवार को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकारी तैयारियों का जायज़ा लेने पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी.
यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने बताया, "बीएन सिंह को नोएडा से तबादला करके उन्हें राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है. उन्होंने सरकारी अधिकारी के आचरण के विरुद्ध काम किया है और उनके ख़िलाफ़ विभागीय जांच भी होगी. जांच की ज़िम्मेदारी औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन को दी गई है."
बीएन सिंह ने मुख्य सचिव को भेजे पत्र में कहा था, "मैं निजी कारणों से गौतमबुद्ध नगर के डीएम पद पर नहीं रहना चाहता हूं. डीएम के पदीय दायित्वों से मुक्त करते हुए तीन माह का अवकाश स्वीकृत करने का कष्ट करें. वर्तमान में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की प्रशासनिक शिथिलता न हो इसके लिए ज़रूरी है कि गौतमबुद्ध नगर में किसी अन्य अधिकारी की तैनाती की जाए."
नोएडा में कोरोना संक्रमण के अब तक 36 पॉज़िटिव मामले आ चुके हैं जो राज्य भर में सबसे ज़्यादा हैं.
बीएन सिंह की जगह सुहास एलवाई को नोएडा का नया डीएम बनाया गया है. सुहास एलवाई प्रयागराज और आज़मगढ़ जैसे बड़े जिलों के डीएम रह चुके हैं. इसके अलावा वो पैरा बैडमिंटन के अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी हैं.
,
source: bbc.com/hindi