हमारे योद्धा: लॉकडाउन के दौरान दोहरी भूमिका में विजयालक्ष्मी, बिजली आपूर्ति के साथ संभाल रहीं घर

पटना, जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमण से हर कोई बचना चाह रहा है। इसके लिए लोग घरों में लॉकडाउन हो गए हैं। इस बीच कुछ ऐसे भी योद्धा हैं जो दूसरों के लिए दिन रात एक किए हैं। इंजीनियर विजयालक्ष्मी दोहरी भूमिका में हैं। घर में बच्चों को कोरोना वायरस से बचाने के साथ राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच सहित बांकीपुर आपूर्ति प्रमंडल में निर्बाध बिजली आपूर्ति के दायित्व का निर्वहन भी बखूबी कर रही हैं।

पहले से ज्यादा बढ़ गया है दायित्व
महिला होने के कारण इनका दायित्व इन दिनों बढ़ गया है। कहती हैं कि उनका कर्म निर्बाध बिजली आपूर्ति तथा धर्म परिवार और बच्चों को सुरक्षित ढंग से संभालना है। कोरोना वायरस की गाइडलाइन के मुताबिक कार्य करती हूं। फील्ड से वापस आने के बाद पूरी तरह सैनिटाइज होकर घर में प्रवेश करती हूं।
ग्लब्ध और मास्क पहनकर कर रहे काम
कार्यपालक अभियंता विजयालक्ष्मी बताती हैं कि पीएमसीएच पावर सब स्टेशन पीएमसीएच कैंपस में है। यहां के ऑपरेटरों को इंफेक्शन प्रीवेंशन कीट उपलब्ध करा दी गयी है। सभी कामकार ग्लब्स और मास्क पहनकर काम कर रहे हैं। फ्यूज कॉल सेंटर 24 घंटे कार्य कर रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण लोग घरों के अंदर रह रहे हैं। घर-घर में टीवी चल रहा है। मोबाइल चार्ज रहना चाहिए। बिजली के कारण लोगों को परेशानी नहीं हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है।
टीम भावना के साथ किया जा रहा काम
बिजली आपूॢत में लगे कर्मचारियों को घरों से आने और ले जाने के लिए वह अपनी गाड़ी का इस्तेमाल करती हैं। साथ ही पावर सब स्टेशनों में भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है, ताकि कर्मचारियों को परेशानी न हो। निर्बाध बिजली आपूॢत में कर्मचारियों की अहम भूमिका है। टीम भावना के साथ कार्य किया जा रहा है। सहायक अभियंता वीरेंद्र राम, ध्रुव आनंद और कनीय विद्युत अभियंता राहुल कुमार, शोएब अंसारी, राजीव कुमार और सचिन कुमार अहम भूमिका निभा रहे हैं।

अन्य समाचार