तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस (Coronavirus) अब तक 300 से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है. इसके इलाज के लिए आम हो या खास हर कोई अपने-अपने स्तर से मदद कर रहा है. इसी कड़ी में अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के गवर्नर ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बीडी मिश्रा (BD Mishra) ने रविवार को COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए अपना एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष (CM Relief Fund) में देने का ऐलान किया है.
देखिए NewsTop9 टीवी 9 भारतवर्ष पर रोज सुबह शाम 7 बजे
इसके साथ ही राज्यपाल ने राज्य के लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील भी की है. राज्यपाल ने कहा कि अगर किसो लगता है कि उसमें इस वायरस जैसे मिलते-जुलते लक्ष्ण हैं तो वो तरंत ही पास के अस्पताल में जाएं और जांच कराएं.
वहीं पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने भी स्वेच्छा से COVID-19 से लड़ने में अरुणाचल प्रदेश के लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान करने की बात कही है. राज्यपाल ने अपने एक बयान में लेफ्टिनेंट जनरल चौहान को धन्यवाद दिया और और लोगों को विश्वास दिया कि घातक वायरस के प्रसार को सभी के संयुक्त प्रयासों से हराया जा सकता है.
देखिये #अड़ी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर शाम 6 बजे
Subscribe to us to always stay in touch with us and get the latest news about our company and all of our activities!
Powered by Veegam Software Ptv Ltd.