गोपालगंज : विदेश से आए लोगों की अब लक्षण देखकर नहीं, बल्कि विशेष किट से जांच की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल को कोरोना वायरस की जांच के लिए तीन सौ किट उपलब्ध कराया है। किट उपलब्ध होने के बाद पहले दिन सदर अस्पताल में विदेश से आए 210 लोगों की इस विशेष किट से जांच की गई।
जिले में विदेश से आए 672 लोगों को अब तक चिन्हित किया गया है। इन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। पहले विदेश से आए लोगों में कोराना वायरस का लक्षण मिलने पर उन्हें जांच के लिए पीएमसीएच पटना भेज दिया जाता था। लेकिन अब सदर अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच के लिए विशेष किट उपलब्ध हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कोरोना वायरस की जांच के लिए तीन सौ विशेष किट उपलब्ध कराया है। पहले दिन सोमवार को सदर अस्पताल में विदेश से आए 210 लोगों की विशेष किट से जांच की गई। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ.नंदकिशोर प्रसाद सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तीन सौ किट उपलब्ध कराया है। जांच किट मिलने के बाद सदर अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में तैनात चिकित्सक विदेश से आए लोगों की इस किट से जांच कर रहे हैं। पहले दिन किट से विदेश से आए 210 लोगों की जांच के बाद 51 लोगों में कोरोना वायरस का कुछ लक्षण मिलने पर उनका सैंपप आगे की जांच के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। इन लोगों की विशेष निगरानी की जा रही है। रिपोर्ट अगर पॉजिटिव आया तो इन लोगों को पीएमसीएच भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी अभी तक जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने नहीं आया है।
बाहर से आने वालों को क्वारंटाइन सेंटर में भेजने की प्रक्रिया तेज यह भी पढ़ें
इनसेट
अब तक 11 संदिग्ध भेजे गए पीएमसीएच, सात की रिपोर्ट निगेटिव
गोपालगंज : अब तक विदेश से आए 11 लोगों में कोरोना वायरस का लक्षण मिलने पर उन्हें पीएमसीएच भेजा गया है। जिनमें से सात लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिला है। चार लोगों की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। सिविल डॉ. नंदकिशोर प्रसाद सिंह ने बताया कि विदेश से घर लौटे 627 लोगों को होम आइसोलेशन में रखकर उनकी प्रतिदिन चिकित्सकों की टीम जांच कर रही है। अब तक 11 लोगों में कोरोना का लक्षण मिलने पर उन्हें पीएमसीएच पटना भेजा जा चुका है। जिनमें से सात लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है।
घरों में श्रद्धा से हुई मां कात्यायनी की पूजा अर्चना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस