जमुई। एसडीओ लखीन्द्र पासवान एवं आपूर्ति पदाधिकारी भगीरन साह ने सोमवार को अरणामाबांक पंचायत के आधा दर्जन जन वितरण विक्रेताओं के दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पदाधिकारी द्वय ने राशन कार्डधारियों से भी पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान चितरवार गांव के जन वितरण विक्रेता जोधन खैरवार की दुकान बंद पाया गया तथा वह घर में भी मौजूद नहीं था। वार्ड नंबर 9 व 10 के जन वितरण विक्रेता रामजी यादव पीओएस मशीन खराब होना बताया। मौके पर मौजूद कार्डधारियों ने पदाधिकारी को बताया कि जन वितरण विक्रेता हमेशा मनमानी करते हैं। जिस पर एसडीओ ने जन वितरण विक्रेता को कड़ी फटकार लगाते हुए आदत में सुधार लाने का निर्देश दिया अन्यथा कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा कि हर हाल में सभी डीलर को अनाज का वितरण करना है। किसी तरह की शिकायत मिलती है तो जन वितरण विक्रेताओं पर कार्रवाई कर मामला दर्ज किया जाएगा।
नप ने बढ़ाया होल्डिग टैक्स जमा करने की अवधि यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस