अररिया। अनुमंडल के सैफगंज में आवश्यक सेवाओं के लिए खुलने वाले दुकानों के आगे मानवीय दूरी बनाने की दिशा में स्थानीय युवाओं ने किराना दुकान सहित अन्य आवश्यक सेवा देने वाले दुकानों के बाहर आने वाले ग्राहकों के लिए एक सुरक्षित दूरी के तहत मार्किंग किया गया। जानकारी देते हुए सैफगंज के युवा वर्ग ने बताया कि इस पहल से दुकान में आने वाले कोई भी ग्राहक मार्किंग में खड़े होकर अपने समय का इंत•ार करेंगे ताकि कोरोना जैसी बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है वहीं युवाओं ने समस्त ग्रामीण से अपील की है कि अपने-अपने घरों में ही रहे जरूरत का सामान लेने के लिए ही सरकार के द्वारा निर्धारित समय में दुकान में जाए और उसके लिए भी केवल एक ही व्यक्ति को भेजें। मौके पर मिटू साह, मनीष साह, सुन्दर भगत,सोनू भगत कृष्णा कुमार एवं अन्य ने इस कार्य में योगदान दिया।
पत्नी कोचाकू मारकर किया घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस