यत्र तत्र थुकने वाले लोगों के विरूद्ध करें कार्रवाई

अरवल : जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सभी को सजग रहने की सलाह दी है। उन्होंने अधिकारियों से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही है। डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि कई लोगों की आदत होती है कि वे यत्र तत्र थुकते रहते हैं। जो भी लोग ऐसा करते देखे जाते हैं उनके विरूद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जिले में सभी सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, शिक्षण संस्थानों समेत अन्य प्रमुख स्थलों पर धुम्रपान का सेवन करना प्रतिबंधित है। जो भी लोग इस नियम को तोड़ते हैं उनपर दो सौ रूपए से लेकर एक हजार रूपए तक जुर्माने किए जाने के साथ ही अधिकतम छह महीने की सजा हो सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए लॉकडाउन के साथ-साथ स्वच्छता पर भी विशेष जोर देना है। तंबाकूजनित पदार्थों के सेवन करने वाले लोगों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश उन्होंने कर्मियों को दिया है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार