गोपालगंज : चैती छठ को लेकर सोमवार को लोगों में श्रद्धा का भाव दिखा। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों ने आपस में दूरी बनाए रखने के लिए छठ घाटों पर जाने से परहेज किया। इस बीच महिलाओं ने घर के आसपास ही कृत्रिम घाट बनाकर छठी मईया की पूजा अर्चना की। कई स्थानों पर मकान के ऊपर छत पर लोगों ने पूजा अर्चना करने के बाद शाम के समय अस्ताचलगामी सूर्य की उपासना की। श्रद्धा व भक्ति के इस संगम से माहौल में भक्ति का रस घुला रहा। उदीयमान भास्कर को अर्घ्य दिए जाने के साथ ही मंगलवार को चार दिनों तक चलने वाले इस व्रत का समापन हो जाएगा।
सोमवार की शाम घर के समीप ही बने कृत्रिम घाट पर छठ गीत गाती व्रती महिला पहुंची। कोरोना के प्रकोप के बावजूद व्रत धारण करने वाली महिला परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचकर छठी मईया व भगवान सूर्य की पूजा अर्चना की। शाम के चार बजे से ही पूजा अर्चना का यह दौर प्रारंभ हो गया। शाम तक घर के समीप बने अस्थाई घाट तथा मकान की छतों पर महिलाएं पूजा अर्चना में लगी रहीं। बाद में संध्या समय महिलाएं भगवान भास्कर के अस्त होने का इंतजार करने लगी। भगवान सूर्य के अस्त होने के समय महिलाओं ने अर्घ्य अर्पित किया। इस बीच परिवार के सभी सदस्य भी पूजा अर्चना के दौरान बनाए गए घाट पर मौजूद रहे। इस दौरान महिलाओं द्वारा गाए जा रहे छठी मइया के गीतों से माहौल पूरी तरह से भक्तिमय रहा। मान्यता व पौराणिक कथाओं के अनुसार सूर्य षष्ठी की उपासना का अलग महत्व है। पुत्र की रक्षा, उन्नति एवं सुख व शांति के लिए माताएं अस्ताचल व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत को पूरा करती हैं।
इनसेट
दोपहर बाद तक चलती रही खरीदारी
गोपालगंज : चैती छठ को लेकर दोपहर तक लोग खरीदारी करते देखे गए। छठ पूजा को लेकर बाजार में सामानों की खरीद में एक ओर जहां लोग लगे रहे वहीं दूसरी ओर कोसी पूजन के लिए ईंख के इंतजाम में परिवार के बढ़े बुजुर्ग लगे दिखे। शाम के चार बजे तक कोसी पूजन को लेकर लोग दूर दराज के इलाकों से ईंख लेकर आते दिखे।
इनसेट
रात में घरों में किया गया कोसी पूजन
गोपालगंज : सोमवार की शाम अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिए जाने के बाद रात में महिलाओं ने घरों में कोसी का पूजन किया। पूरी रात महिलाओं ने अपने घर में बेदी बनाकर छठी मइया की पूजा अर्चना की। इस बीच घरों में भी छठी मईया के गीत के कारण माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना रहा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस