जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कई इलाकों में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-तजाकिस्तान बॉर्डर पर रहा. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 रही.
कुछ ही दिनों पहले तिब्बत में रिक्टर पैमाने पर 5.9 की तीव्रता का भूकंप आया था. अधिकारियों ने बताया था कि इस आपदा में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि टिंगरी काउंटी के जिगेज शहर में सुबह 9.33 बजे भूकंप आया. चीन के अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर के अनुसार, भूकंप का केंद्र 28.63 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.42 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10 किलोमीटर की गहराई पर था.
भूकंप के केंद्र के पास नौ दमकलकर्मी और तीन अग्निशमन वाहनों को भेजा गया था. 100 दमकलकर्मी और दर्जनों वाहनों को स्टैंडबॉय पर रखा गया था.
टिंगरी की सीमा नेपाल के दक्षिण से लगती है. काउंटी का अधिकतर क्षेत्र माउंट एवरेस्ट राष्ट्रीय प्रकृति रिजर्व के अंतर्गत आता है.
जम्मू-कश्मीर में 45 कोरोना पॉजिटिव
वहीं, सोमवार को जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के लिए चार और पॉजिटिव मामले सामने आए. इस केंद्र शासित प्रदेश में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 45 हो गई.
सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने कहा, जिन चार मामलों का पता चला है, वे कश्मीर के शोपियां के दो और श्रीनगर के दो थे. ये सभी कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में थे.
इससे पहले के दिन में जम्मू में कोरोना वायरस के तीन पॉजिटिव मामले सामने आए थे. इसके साथ, जम्मू और कश्मीर में कोरोनो वायरस रोगियों की कुल संख्या 45 हो गई है, जिनमें से 31 का इलाज श्रीनगर में और 14 का जम्मू के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जम्मू-कश्मीर में अब तक दो कोविड-19 रोगियों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि दो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे
Subscribe to us to always stay in touch with us and get the latest news about our company and all of our activities!
Powered by Veegam Software Ptv Ltd.