छोटे पर्दे के अमिताभ कहे जाने वाले जाने माने एक्टर मुकेश खन्ना का बोलना है कि वह अपने सुपरहिट सीरियल शक्तिमान के सीक्वल पर कार्य कर रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते सभी फिल्मों व सीरियल्स की शूटिंग रुकी हुई हैं. लॉकडाउन के कारण लोग भी इस समय घर पर हैं.
ऐसे में लोग दूरदर्शन के पुराने सीरियलों को दोबारा टेलिकास्ट किए जाने की मांग कर रहे हैं. रामायण व महाभारत प्रारम्भ भी हो चुके हैं व इस डिमांड लिस्ट में फेमस सुपरहीरो सीरियल शक्तिमान भी शामिल है. नब्बे के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ पॉप्युलर सीरियल ‘शक्तिमान’ हिंदुस्तान का पहला सुपरहीरो शो था. इस शो को उस दौर में बच्चों ने बहुत ज्यादा पसंद किया था जिसमें प्रसिद्ध मुकेश खन्ना ने शक्तिमान व गंगाधर का दोहरा भूमिका निभाया था.
मुकेश खन्ना ने बताया कि वह पिछले बहुत ज्यादा समय से इसके सीक्वल पर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “पिछले तीन वर्षों से हम लोग शक्तिमान का दूसरा भाग लाने पर कार्य कर रहे हैं जो आज के समय के हिसाब से होगा लेकिन उसमें हमारे समाज की वही नैतिक शिक्षाएं उपस्थित होंगी जो पिछले शो में उपस्थित थीं.” मुकेश खन ने कहा,“हम सीक्वल इसलिए बना रहे हैं क्योंकि लोग जानना चाहते हैं कि आगे क्या हुआ? मुझे लगता है कि जैसे ही कोरोना का संकट समाप्त होगा, हम कार्य प्रारम्भ कर सकेंगे. यह हमारे लिए इसलिए भी अच्छा है क्योंकि इस समय लोग कहीं ज्यादा इस सीरियल की डिमांड कर रहे हैं.”