COVID 19 के खिलाफ जारी जंग में पूरा भारत एकजुट नजर आ रहा है। जहां एक तरफ कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में हर रोज़ बढ़ोतरी हो रही है, वहीं बॉलीवुड के स्टार्स ने जरुरतमंदों के लिए अपने खजाने खोल दिए हैं। सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, सोनम कपूर, शिल्पा शेट्टी, अनुष्का शर्मा, कार्तिक आर्यन, वरुण धवन और राजकुमार राव जैसे सितारे मुश्किल की इस घड़ी में आगे आए हैं। आइए इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं किस स्टार ने कितने रूपए डोनेट किए हैं।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
This is that time when all that matters is the lives of our people. And we need to do anything and everything it takes. I pledge to contribute Rs 25 crores from my savings to @narendramodi ji’s PM-CARES Fund. Let’s save lives, Jaan hai toh jahaan hai. ?? https://t.co/dKbxiLXFLS
बॉलीवुड के खिलाड़ी के नाम से फेमस अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के जरिए देशभक्ति का मैसेज देते हैं, साथ ही टॉयलेट एक प्रेम कथा और पैडमैन जैसी फिल्मस बनाकर वो स्वच्छ भारत अभियान जैसे कार्यों को भी बढ़ावा दे चुके हैं। इसके अलावा जब बात आती है ज़रुरतमंदों की मदद करने की, तब भी अक्षय पीछे नहीं हटते हैं। ये बात अक्षय ने एक बार फिर साबित की है । कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अक्षय ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रूपए डोनेट किए हैं । अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर अक्षय ने इस बात की जानकारी शेयर की थी । अक्षय के इस कदम की तारीफ पीएम नरेंद्र मोदी ने भी की थी। अक्षय कुमार इससे पहले पुलवामा शहीदों के लिए 5 करोड़, असम बाढ़ प्रभावितों के लिए 2 करोड़ और सीआरपीएफ फैमिलीज़ के लिए 1 करोड़ रुपए भी डोनेट कर चुके हैं।
सलमान खान (Salman Khan )
#IndiaFightsCorona @CMOMaharashtra @mybmc @AUThackeray @Iamrahulkanal pic.twitter.com/l9qPAPs88U
जरुरतमंदों और गरीबों की मदद करने के लिए सुल्तान सलमान हमेशा सबसे आगे रहते हैं। बड़े दिलवाले बजरंगी भाईजान का मदद करने का तरीका भी उन्हीं की तरह अनोखा है। जहां तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने पीएम केयर्स फंड या फिर महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में डोनेशन कर अपना सहयोग दिया है, वहीं सलमान फिल्मसिटी में काम करने वाले गरीब दिहाड़ी वर्कर्स की मदद के लिए आगे आए हैं। सलमान ने 25 हज़ार दिहाड़ी मज़दूरों की मदद की ज़िम्मेदारी ली है। खबरें हैं कि सलमान इन मजदूरों के खाने-पीने, रहने और जरूरी दवाइयों का सारा खर्च उठाएंगे।
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)
It is the absolute need of the hour to rise together as a Nation.Whatever I am, whatever money I’ve earned, is only because of the people of India; and for us I am contributing Rs. 1 crore to the PM-CARES Fund. I URGE all my fellow Indians also to help as much as possible ?? https://t.co/AzTT3lWHtr
जवां दिलों पर राज करने वाले यंग एक्टर कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया है। कभी रैप कर, तो कभी प्यार का पंचनामा अंदाज़ में फैंस को कोरोना से बचने की हिदायत देने और लॉकडाउन का पालन करने के लिए फैंस को समझाने वाले कार्तिक ने सोमवार को अपनी कॉन्ट्रीब्यूशन दिया। पीएम केयर्स फंड में 1 करोड़ रुपए डोनेट कर कार्तिक ने अपने दरियादिल होने का एग्ज़ामपल भी सैट किया है।
राजकुमार राव (Rajkummar Rao)
It’s time to stand together & to help our administration in this fight against Coronavirus. I’ve done my bit..Donated to #PMReliefFund #CMReliefFund and to #ZomatoFeedingIndia to help feed families in need. Please support in whatever way you can. Our Nation Needs Us. Jai Hind??❤️
अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस के फेरवेट बने राजकुमार राव भी किलर कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस जंग में अपना सहयोग दे रहे हैं। राजकुमार ने एक साथ तीन जगह डोनेशन दी है। पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड के अलावा राजकुमार ने जोमेटो फीडिंग इंडिया में भी डोनेशन दी है।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Anushka Sharma Virat Kohli)
Anushka and I are pledging our support towards PM-CARES Fund & the Chief Minister's Relief Fund (Maharashtra). Our hearts are breaking looking at the suffering of so many & we hope our contribution, in some way, helps easing the pain of our fellow citizens #IndiaFightsCorona
इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली और उनकी स्टार वाइफ अनुष्का शर्मा ने भी पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में अपना सहयोग दिया है। इस बात की जानकारी खुद अनुष्का और विराट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। हालांकि अपने पोस्ट में दोनों ने दान की हुई रकम की इनफोर्मेशन शेयर नहीं की थी, लेकिन खबरों की मानें तो दोनों ने ज्वॉइंटली 3 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं।
वरुण धवन (Varun Dhawan)
I pledge to contribute 30 lakhs to the PM CARE fund. We will over come this. Desh hai toh hum hain. https://t.co/E87IU22NaF
इनके अलावा वरुण धवन ने पीएम केयर फंड में 30 लाख रुपए और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपए डोनेट किए हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 25 लाख रुपए दान कर चुके हैं।
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)
My gratitude to @AUThackeray for giving me the opportunity to support the Maharashtra govt in their endeavour to curb the pandemic. It is our duty to help in whatever capacity we can. @mybmc #coronavirusoutbreak #stayhomestaysafe
सुपरहीरो ऋतिक रोशन भी बीएमसी वर्क्स की मदद के लिए आए हैं। ऋतिक रोशन ने भी महाराष्ट्र में बीएमसी वर्कर्स के मास्क और सेनिटाइज़र के लिए 20 लाख रुपए डोनेट किए हैं ।
हेमा मालिनी (Hema Malini)
I take ths opportunity to appeal to all religious centres-temples,masjids,churches to come fwd to help the poor-the worst affected by ths lockdown. Suddenly they are jobless &homeless &they are stranded.Pls donate funds towards their welfare & safety -it is the need of the hour?
कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही इस जंग में हेमा मालिनी ने भी 1 करोड़ की मदद की है ।
बादशाह (Badshah)
The time has come. Our country and the entire world is facing an unprecedented health crisis. India has been putting up a very strong fight but it needs you. The smallest contribution matters. Do whatever you can in anyway you can. Ive done my bit. Swipe right to find where and how you could do your bit. Dont worry about the number but leave no stone unturned. This is the time to get united and fight selflessly. Jai hind. @narendramodi
A post shared by BADSHAH (@badboyshah) on Mar 29, 2020 at 5:22am PDT
फेमस रेपर बादशाह ने भी 25 लाख रुपए डोनेट किए हैं, साथ ही बादशाह ने बाकि लोगों से भी आगे आने और दान देने की अपील की है ।