किलर कोरोना वायरस के चलते देश 21 में 21 दिन का लॉकडाउन है। सभी स्टार्स घर में रहकर खुद को बिज़ी रखे हुए हैं। अक्सर ये सितारे सोशल मीडिया पर तरह तरह के वीडियोज़ शेयर कर अपने डेली रूटीन से फैंस को रू-ब-रू करवाते हैं।
“Only pluck the red tomatoes” , said jiju ; so we did ?? #makeyourselfproductiveathome
A post shared by mon (@imouniroy) on Mar 23, 2020 at 5:41am PDT
इसी बीच मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने सेल्फ क्वॉरेंटाइन पीरियड को देश से दूर दुबई में इंजॉए कर रही हैं। दुबई में मौनी की बहन रहती हैं और मौनी इस लॉकडाउन पीरियड को अपनी बहन के साथ उनके घर में खुद को सेल्फ क्वॉरेंटाइन करके बिता रही हैं। अपने डेली रूटिन की इनमफोर्मेशन मौनी ने हाल ही में शेयर की और बताया कि फिलहाल उन्होने टीवी और OTT प्लेटफॉर्म से दूरी बना ली है।
...& then @anishavarma wanted some पुदीना also Miss Coco was feeling left out so she joined and helped.. #HomeboundExasperatedbutHappy
A post shared by mon (@imouniroy) on Mar 23, 2020 at 5:45am PDT
जहां ज्यादातर लोग लॉकडाउन पीरियड को टीवी और वेबसीरिज़ देख कर बिता रहे हैं, वहीं मौनी ने इन दोनों ही प्लेटफॉर्मस से दूरी बना ली है, क्योंकि मौनी का मानना है कि ये उन्हें लेज़ी बनता है। इसके बजाए मौनी अपना वक्त काफी इनोवेटिव तरीके से बिता रही हैं। आपको बता दें कि दुबई में मौनी अपने दो भांजो को डेली पढ़ाती हैं। उनके स्कूल के ऑनलाइन लैसेंस को पढ़ाने की जिम्मेदारी मौनी ने ले ली है। मौनी अपने भांजों को पेंटिग, रीडिंग और इंग्लिश के लैसेंस की प्रैक्टिस करवाती हैं।
Someone once said practice before you can preach , as you can see it’s been a while being self quarantined am trying to find ways to be productive, use my time widely to spend time with the humans I adore , practice patience and love, pray & meditate for an hour everyday at least ; acquired a new found interest in cooking (dunno how long that ll last) which am trying to participate in everyday ( & not eat everything at once); Read & write; do homework with my boys. Painted something after 7 odd years ; trying to paint a series, uncertain of how they ll turn out... all this just to say let’s continue doing things that actually matters with people who mean everything with-out all the bullshit, live the stories that ll make our days beautiful and life meaningful.. this is probably the scariest time we’re all living in .. have never known/felt more fear and panic in the entire social structure, all communities, can only hope we all are doing our best to eradicate it. प्रणाम , gratitude and love to the doctors, nurses and medical staffs and units working tirelessly.. I know this isn’t a holiday but we surely can use the time fairly, as there re many daylight & dusk hours still to fill ... #homeboundsocooking?? #pavbhaji #JijusRecipe #GratefulForTheFoodWeGetToEat
A post shared by mon (@imouniroy) on Mar 23, 2020 at 10:07am PDT
इसके अलावा घर के काम भी मौनी खुद ही करती हैं। सेल्फ क्वॉरेंटाइन पीरियड में मौनी ने किचन के कामों में भी इंट्रस्ट लेना शुरु कर दिया है। इतना ही नहीं मौनी ये भी बताया कि उन्होने अपने घर में छोटा सा फॉर्महाउस भी बनाया हुआ है, जहां वो पूदिना, धनिया और टमाटर भी उगा रही हैं।
The boys said Mo Maasi pose like this! And write “walking into the weekend like”...??? #homebound
A post shared by mon (@imouniroy) on Mar 27, 2020 at 4:50am PDT
आपको बता दें कि हाल ही में अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर मौनी ने कुछ वीडियोज़ भी शेयर किए थे। जिसमें से एक में वो अपने नेफ्यू के साथ मस्ती करती दिख रही हैं।
CREW? #homebound?
A post shared by mon (@imouniroy) on Mar 24, 2020 at 4:40am PDT
तो दूसरे वीडियो में मौनी के पेटिंग टैलेंट का दिख रहा है. अपने पोस्ट में मौनी ने महादेव की तीन पेंटिग्स की तस्वीरें पोस्ट की हैं, साथ ही एक लम्बा पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें मौनी ने अपने बचपन की कुछ यादें भी साझा की हैं, साथ ही ये भी बताया है कि उन्होने लगभग दस साल बाद पेंटिंग की है। अपने खाली वक्त में मौनी योगा और मैडिटेशन भी कर रही हैं।